logo-image

Coronavirus: भारत में 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा केस, 39 की मौत

भारत में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में सोमवार की सुबह तक...

Updated on: 01 Aug 2022, 09:20 AM

highlights

  • कोरोना वायरस का नहीं कम हो रहा कहर
  • पिछले 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा मौत
  • रविवार के मुकाबले थोड़े कम मामले दर्ज

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 16,464 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 39 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते जान गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और केरल से आ रहे हैं. दिल्ली अब भी तीसरे नंबर पर मौजूद है. अब तक पूरे देश में 87 करोड़ से ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग हो चुकी है.

पूरे देश में अब तक 5.26 लाख मौतें

बता दें कि रविवार को भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,43,676 थी. जो अब बढ़कर 1,43,989 हो चुकी है. अब तक पूरे देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 40 लाख 36,275 तक पहुंच चुके हैं, जिसमें से 4 करोड़ 33 लाख 65890 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक कोरोना के चलते पूरे देश में 5 लाख 26 हजार 396 लोगों की मौत हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें: बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद सलमान खान को मिला बंदूक का लाइसेंस

प्रमुख राज्यों की स्थिति

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कुल 1849 मामले सामने आए हैं, वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में 1263 मामले सामने आए हैं, हालांकि किसी मौत की खबर नहीं है. वहीं, केरल में 1639 कुल मामले सामने आए हैं, जबकि सर्वाधिक 15 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 1692 मामले सामने आए गैं. तो 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं, यूपी में 504 मामले सामने आए हैं, जबकि लोगों की जान गई है. तमिलनाडु में 1467 मामले सामने आए, लेकिन किसी की जान नबीं गई. वहीं, पश्चिम बंगाल में 1011 मामले सामने आए, तो 7 लोगों की मौत हो गई.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 204 करोड़ के पार

इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार पहले की तरह ही तेज है. पूरे देश में अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 204 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक भारत में कोरोना की कुल 2,04,34,03,676 डोज लग चुकी है. यही वजह है कि कोरोना की पहली, दूसरी, तीसरी लहर के मुकाबले कोरोना से हुईं मौतों पर लगाम लगाई जा सकी है. पहले के मुकाबले, अब कम लोगों को अस्पताल ले जाने की नौबत आ रही है.