Coronavirus: भारत में कोरोना ने मारा उछाल, 24 घंटे में 12,591 नए केस मिले

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. देश में लगातार और तेजी के साथ बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी टेंशन में डाल दिया है

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. देश में लगातार और तेजी के साथ बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी टेंशन में डाल दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
coronavirus in india

coronavirus in india( Photo Credit : News Nation)

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. देश में लगातार और तेजी के साथ बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी टेंशन में डाल दिया है. यही वजह है कि केन्द्र सरकार की सख्ती के बाद राज्य सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई हैं और एक के बाद एक अपने यहां मास्क पहनना अनिवार्य कर रही हैं. हालांकि कोरोना को लेकर अभी उतनी सख्ती के निर्देश नहीं दिए गए हैं, लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर एहतियात नही बरती गई तो सख्त कदम भी उठाने पड़ सकते हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12,591 नए केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 10,827 मरीज ठीक हुए. फिलहाल  देश में कोरोना के 65,286 मामले सक्रिय हैं.

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस की वजह से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है. आपको बता दें कि भारत में कोरोना के केस रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10,542 केस सामने आए थे, जबकि मंगलवार को यह संख्या 7,633 थी. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है. आंकड़ों की बात करें तो बीते एक दिन में कोरोना 10,827 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि अब तक देश में 4,42,61,476 लोग ठीक हुए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.46%, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.32% हो गया.

देश के बड़े राज्यों में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थित

राज्यकोरोना के नए देशकोरोना के सक्रिय केस
दिल्ली1,7676,046
महाराष्ट्र1,1006,102
केरल3,10619,398
तमिलनाडु5423,563
कर्नाटक3181,962
हरियाणा1,1024,891
पंजाब4661,767
राजस्थान5893,201
उत्तर प्रदेश9074,298

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है
  • केन्द्र सरकार की सख्ती के बाद राज्य सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई हैं
  • भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12,591 नए केस दर्ज किए गए
coronavirus-live-updates Coronavirus in India Coronavirus Pandemic Coronavirus New Cases coronavirus case update new coronavirus cases new coronavirus cases in india coronavirus case updatee UP Coronavirus News Coronavirus Uttar Pradesh
Advertisment