logo-image

Coronavirus: देश में 5 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से कम

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार से थोड़े ज्यादा मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले दो महीनों से चल रहे आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों की संख्या...

Updated on: 11 Sep 2022, 09:59 AM

highlights

  • भारत में कोरोना वायरस की संख्या घटी
  • 5,970 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे
  • सक्रिय मामलों की संख्या 47,945 पहुंची

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 5 हजार से थोड़े ज्यादा मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले दो महीनों से चल रहे आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, 15 दिन पहले देश में सक्रिय मामलों (Active Cases in India) की संख्या एक लाख से अधिक थी. जो अब 50 हजार से भी कम हो चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटों में 5,076 नए मामले सामने आए हैं.

अब तक कोरोना की 88.94 करोड़ टेस्टिंग 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 5,076 नए मामलों के सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 47,945 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 17,81,723 कोरोना की वैक्सीन दी गई हैं. इस बीच रिकवरी रेट 98.71% पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में 5,970 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है. अब तक कोरोना वायरस से 4,39,19,264 5,076 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना की 88.94 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 3,20,784 कोरोना की टेस्टिंग हुई है.