logo-image

Coronavirus: भारत में 5 हजार से ज्यादा केस, फिर बढ़ रहे मामले?

भारत में कोरोना वायरस की दहशत कम नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों में जितने नए मामले सामने आए हैं, उनकी तुलना में रिकवरी कम लोगों की हुई है. जी हां, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में पिछले 24 घंटों 5747 लोग...

Updated on: 17 Sep 2022, 11:02 AM

highlights

  • कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी
  • रिकवरी से ज्यादा नए केस
  • अब भी 46 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की दहशत कम नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों में जितने नए मामले सामने आए हैं, उनकी तुलना में रिकवरी कम लोगों की हुई है. जी हां, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में पिछले 24 घंटों 5747 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसकी तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5618 ही रही. ये आंकड़े पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों के विपरीत हैं, जिसमें नए मामले कम, लेकिन रिकवरी की संख्या ज्यादा रहती थी. लेकिन शनिवार के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

कोरोना से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 46,848 है
सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.71 प्रतिशत है
बीते चौबीस घंटों में 5,618 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,39,53,374 है
पिछले 24 घंटों में 5,747 नए मामले सामने आए
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.69 प्रतिशत है
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.74 प्रतिशत है
अब तक 89.12 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
बीते चौबीस घंटों में 3,40,211 जांच की गई
अब तक कुल 216.41  करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं
बीते चौबीस घंटों में 23,92,530 टीके लगाए गए

पूरे देश में वैक्सीन की उपलब्धता

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 203.03 करोड़ (2,03,03,52,325) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 3.83 करोड़ (3,83,09,010) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.