logo-image

Covid-19: कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 66 हजार के पार

Coronavirus in India : भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. यही नहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी 66 हजार के पार जा चुकी है. इस साल ऐसा पहली बार हुआ है, जब सक्रिय मामलों की संख्या 65 हजार...

Updated on: 21 Apr 2023, 11:06 AM

highlights

  • भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • पिछले 24 घंटों में 11 हजार से ज्यादा मामले
  • सक्रिय मामलों की संख्या 66 हजार के पार

नई दिल्ली:

Coronavirus in India : भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. यही नहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी 66 हजार के पार जा चुकी है. इस साल ऐसा पहली बार हुआ है, जब सक्रिय मामलों की संख्या 65 हजार को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 66,170 हो चुकी है.

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 10,780 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. इसके साथ ही पूरे देश में अब तक 4,42,72,256 लोग कोरोना से उबरकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल पूरे देश में 66,170 एक्टिव केस हैं. वहीं, वैक्सीनेशन ( Nationwide Vaccination Drive ) तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक देश में 220.66 करोड़ कोरोना की वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें से 95.21 करोड़ सेकंड डोज हैं, तो 22.87 करोड़ प्रीकॉशन डोज ( Precaution Dose ). 

ये भी पढ़ें : Naroda Gam Massacre: सभी आरोपियों के बरी होने पर ओवैसी ने कसा तीखा तंज

अब तक 92.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग

भारत में अब तक 92.50 करोड़ कोरोना टेस्ट ( Covid Testing In India ) हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2.30 लाख कोरोना टेस्टिंग हो चुकी हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट ( Daily positivity rate ) बढ़कर 5.09 फीसदी हो गया है. जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट ( Weekly Positivity Rate ) बढ़कर 5.33 फीसदी तक पहुंच चुका है. भारत में सक्रिय मामले 0.15 फीसदी के हिसाब से चल रहे हैं. वहीं, मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.67 फीसदी तक पहुंच चुका है.