Advertisment

Covid-19: कोरोना की चौथी लहर, यूरोप में कोरोना थमा तो एशिया में बढ़ा

कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मृत्यु बहुत घट गई हैं. दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2% थी, अब तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72% है. 

author-image
Pradeep Singh
New Update
CORONA

कोरोना टेस्ट( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज़ किए गए. पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं. एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं. जबकि यूरोप में मामले घट रहे हैं. भारत में वर्तमान में लगभग 19 लाख सक्रिय मामले हैं, पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 2,71,000 मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट 16% है. पिछले 24 घंटों में 3,17,000 मामले दर्ज़ किए गए. 1 जनवरी को सिर्फ 22 हज़ार मामले दर्ज़ किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि केरल में पॉजिटिविटी रेट 32% है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30% है और उत्तर प्रदेश में 6% से कुछ अधिक है. देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, 13 राज्यों में 10-50 हज़ार के बीच सक्रिय मामले हैं. 

उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिनों में प्रतिदिन कोविड टेस्ट को लगातार बढ़ाया गया है. पिछले 24 घंटों में लगभग 19 लाख टेस्ट किए हैं. महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2% से बढ़कर 22% हो गई है. कर्नाटक में पॉजिटिविटी 4 सप्ताह पहले 0.5% थी जो अब 15% हो गई है.

कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मृत्यु बहुत घट गई हैं. दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2% थी, अब तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72% है. 

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 18,554 मामले सामने आए हैं. 19,328 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 97,329 सक्रिय मामले है जिसमें 94,529 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अस्पताल में 1,000 से ज़्यादा मरीज भर्ती हैं.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 5,88,149 लोगों को 'precautionary dose' लगाई जा चुकी है. अबतक 24,00,85,540 वैक्सीन दिए जा चुके हैं. 

Source : News Nation Bureau

Union Health Secretary covid-19 Corona stopped in Europe and increased in Asia Fourth wave of Corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment