अमेरिका में कोविड-19 से मौतों की संख्या हुई 350,000 से ज्यादा

अमेरिका में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या 350,000 से भी अधिक हो गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
us covid

अमेरिका में कोविड-19 से मौतों की संख्या हुई 350,000 से ज्यादा( Photo Credit : File Photo)

अमेरिका में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या 350,000 से भी अधिक हो गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में देश में कुल मृत्युदर 349,933 हो गई है, जबकि मामले बढ़कर 20,396,243 हो गए हैं. न्यूयॉर्क राज्य में सबसे अधिक 38,273 मौतें हुई हैं.

Advertisment

सीएसएसई आंकड़ों के अनुसार, टेक्सास में 28,338 मृत्यु दर्ज की गई हैं, जबकि कैलिफोर्निया में 26,542 और 21,890 मौतें फ्लोरिडा में दर्ज की गई हैं. वहीं 10,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले राज्यों में न्यू जर्सी, इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, मैसाचुसेट्स और जॉर्जिया शामिल हैं.

अमेरिका महामारी की मार झेलने वाला सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है, जहां दुनियाभर के देशों के मुकाबले सबसे अधिक मामले और मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं वैश्विक संक्रमण में देश का योगदान 24 प्रतिशत और वैश्विक मौतों में 19 प्रतिशत से अधिक योगदान है.

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन द्वारा एक अपडेटेड मॉडल पूवार्नुमान ने वर्तमान परि²श्य के आधार पर 1 अप्रैल 2021 तक अमेरिका में कुल 567,195 कोविड-19 मौतों का अनुमान लगाया है.

Source : IANS

covid-19 New York corona-virus America Washington कोविड-19 कोरोनावायरस coronavirus
      
Advertisment