Corona सभी अंगों को कर सकता है प्रभावित, AIIMS के विशेषज्ञ का दावा

गुलेरिया ने कहा, कोविड-19 के बारे में हमने अधिक से अधिक जाना है, तो ऐसे में हमने अहसास किया है कि यह फेफड़े पर भी अपना प्रभाव दिखाता है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona

कोविद-19( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना संक्रमण की संख्या 32 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में 23.3 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं. तो एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है. इस बीच एक और कोरोना से जुड़ी खबर परेशान करने वाली है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल के बाद अब BJP ने भी उठाई दिल्ली मेट्रो चलाने की मांग

दरअसल, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड-19 न केवल फेफड़े को बल्कि करीब सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है. इसके शुरुआती लक्षण सीने की शिकायत से बिल्कुल असंबंधित हो सकते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, बस सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर फिर से विचार करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : चांदनी चौक में ज्वैलर्स भाइयों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, स्नायु विभाग के प्रमुख डॉ. एम वी पद्मा श्रीवास्तव, हृदय चिकित्सा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंबुज राय, मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल समेत संस्थान के विशेषज्ञों ने नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित अपने साप्ताहिक ‘नेशनल क्लीनिकल ग्राउंड राउंड्स’ में कोविड-19 का फेफड़े पर होने वाले संभावित जटिलताओं पर चर्चा की.

गुलेरिया ने कहा,  चूंकि हमने कोविड-19 के बारे में अधिक से अधिक जाना है, तो ऐसे में हमने अहसास किया है कि यह फेफड़े पर भी अपना प्रभाव दिखाता है. यह मूल तथ्य है कि यह वायरस एसीई 2रिसेप्टर से कोशिका में प्रवेश करता है. इसलिए श्वासनली और फेफड़े में वह बड़ी मात्रा में होता है, लेकिन वह अन्य अंगो में भी मौजूद होता है और इस तरह अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं.

यह भी पढ़ें : शिक्षाविदों का PM मोदी को पत्र, JEE-NEET परीक्षा में देरी से प्रभावित होगा छात्रों का भविष्य

उन्होंने कहा, हमने कई ऐसे मरीज देखे हैं जिसमें फेफड़े की कम बल्कि अन्य अंगों की अधिक परेशानी रही. विशेषज्ञों ने कई ऐसे उदारहण दिए जहां मरीज को बिना लक्षण वाला या हल्के कोविड वाला बताया गया, लेकिन उनमें फेफड़े के बजाय अन्य जानलेवा परेशानियां थीं.

Source : Bhasha

Delhi AIIMS corona specialist delhi corona virus DR Guleria corona-virus कोरोना वायरस दवा Corona Virus Help Corona Positive कोविड-19 AIIMS
      
Advertisment