/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/25/coronavirus-61.jpg)
Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस से फिलहाल राहत मिलती नजर आ रह( Photo Credit : फाइल पिक)
Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस से फिलहाल राहत मिलती नजर आ रही है. यही वजह है कि पिछले तीन दिनों के भीतर कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यानी मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 6,660 नए केस मिले है. जबकि इससे पहले सोमवार को एक दिन में कोरोना के नए केसों की संख्या 7,178 दर्ज की गई थी. जबकि इससे भी पहले रविवार को करोना के 10,112 नए केस दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 63,380 हो गई है.
24 घंटे में कोरोना की वजह से 24 मरीजों ( 9 अकेले केरल में ) की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 24 मरीजों ( 9 अकेले केरल में ) की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है. जिसमें नौ केरल द्वारा शामिल हैं. आंकड़ों में बताया गया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का डेली रेट 3.52 प्रतिशत और वीकली रेट 5.42 प्रतिशत है. देश में कोरोना मामलों की संख्या की बात करें तो 4.49 करोड़ मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े-
- भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है
- देश में अभी तक कुल 4,48,69,68 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
- जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है
- अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई
- सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल
- राष्ट्रीय वसूली दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है
- सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल
- राष्ट्रीय वसूली दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है
- कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,11,078 हुई
- देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं
HIGHLIGHTS
- देश में कोरोना वायरस से फिलहाल राहत मिलती नजर आ रही है
- पिछले तीन दिनों के भीतर कोरोना के नए मामलों में कमी आई है
- पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 6,660 नए केस मिले है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us