/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/04/coronaaa-78.jpg)
Coronavirus India( Photo Credit : फाइल)
भारत में कोरोना वायरस लगातार तेज गति से बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से हर दिन 4 से साढ़े 4 हजार नए केस सामने आ रहे हैं. हालात ये हैं कि पूरे देश में अभी 25 हजार से भी ज्यादा सक्रिय मामले हो चुके हैं, जो डराने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश से 4518 नए संक्रमित सामने आए हैं. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 9 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई. सबसे ज्यादा केरल में 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों का आंकड़ा जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मुंबई और दिल्ली से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 4518 नए मामले मिले हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 2779 ही रही. इस दौरान केरल में 4 लोगों की जान गई, तो यूपी में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना से एक-एक व्यक्तियों की मौत हो गई. अब तक कोरोना की वजह से भारत में आधिकारिक तौर पर 524201 लोगों की मौत हुई हैं. जो अमेरिका के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. भारत में अबतक कोरोना से 4,26,30,852 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, मौजूदा समय में एक्टिव केसेज की बात की जाए तो 25782 मामले सक्रिय हैं.
#COVID19 | India reports 4,518 fresh cases, 2,779 recoveries, and 9 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 6, 2022
Total active cases are 25,782. pic.twitter.com/gszbp2e0fS
तमिलनाडु में BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले
तमिलनाडु में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट पाया गया है, जबकि आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट पाया गया है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- भारत में डराने लगा है कोरोना
- भारत में कोरोना के 4518 नए मामले
- तमिलनाडु में ओमिक्रोन और बीए5 वैरिएंट के मामले