logo-image

देश में 7 दिनों में आए कोरोना मामलों में आधे से ज्यादा केरल से- स्वास्थ्य मंत्रालय

 स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले सप्ताह देश में दर्ज किए गए कुल मामलों में से 51.51 फीसदी मामले सिर्फ केरल से दर्ज़ किए गए हैं.

Updated on: 10 Aug 2021, 07:27 PM

highlights

  • बीते एक सप्ताह में घटे कोरोना के मामले
  • आधे से ज्यादा मामले सिर्फ केरल राज्य से
  • देश में तेजी से जारी है कोविड टीकाकरण

नई दिल्ली :

देश में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी ने पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से तबाही मचा रखी है. मार्च के बाद आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से झकझोर दिया. इस दौरान काफी लोगों की जान गई. हालांकि अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर थोड़ी मंद पड़ी है. लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना महामारी कम नहीं हुई है. बात पिछले एक सप्ताह के मामलों की करें तो देश में आए कुल मामलों में से आधे से ज्यादा कोरोना के मामले सिर्फ केरल से हैं.  केरल में लागतार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले सप्ताह देश में दर्ज किए गए कुल मामलों में से 51.51 फीसदी मामले सिर्फ केरल से दर्ज़ किए गए हैं. उन्होंने बताया कि केरल और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों के 37 जिलों में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक दर 10 फीसदी से अधिक रही. 

यह भी पढ़ेंःहैदराबाद विश्वविद्यालय को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए मिले 62 हजार से अधिक आवेदन

147 दिनों में सबसे कम कोरोना के केस दर्ज
भारत में मंगलवार को कोरोना के पिछले 147 दिनों में सबसे कम नए दैनिक मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 28,204 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में 373 मौतों के साथ, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,88,682 हो गई है. भारत ने अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर हासिल की है, जो वर्तमान में 97.45 प्रतिशत है. इसके अतिरिक्त, सक्रिय मामलों में 13,680 की कमी हुई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 3,88,508 है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है, जोकि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

यह भी पढ़ेंःराजस्व घाटा पूरा करने के लिए 17 राज्यों को 9871 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी

24 घंटों में कुल 41,511 मरीजों को छुट्टी दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 41,511 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,80,968 हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.36 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 15 दिनों तक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 1.87 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंःभारतीय स्मार्टफोन बाजार में जून तिमाही में बिक्री 34 मिलियन यूनिट तक पहुंची : आईडीसी

24 घंटों में 54,91,647 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया
इस बीच, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज संचयी रूप से 51 करोड़ को पार कर गया है. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में टीकों की कुल 54,91,647 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक कुल टीकाकरण 51,45,00,268 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में बताया गया है कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 52.56 करोड़ (52,56,35,710) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और आगे 48,43,100 खुराक पाइपलाइन में हैं.