logo-image

दिल्ली में फिर शुरू हुआ Corona का तांडव, मामले हुए हज़ार के पार

लोग जहां कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं वहीं केसेस में भी इजाफा देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा उछाल बीते महीनों में मुंबई में देखा गया. वहीं अब दिल्ली में 21 जून को कोरोना के 1383 न‌ए मामले आए.

Updated on: 21 Jun 2022, 08:04 PM

New Delhi:

देश में लगातार कोरोना के केसेस बढ़ते जा रहे हैं. लोग जहां कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं वहीं केसेस में भी इजाफा देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा उछाल बीते महीनों में मुंबई में देखा गया. वहीं अब दिल्ली में 21 जून को कोरोना के 1383 न‌ए मामले आए, कोरोना के 1 मरीज की मौत हुई और कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 7.22% हो गई है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 19165 कोरोना टेस्ट किए गए और 1162 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5595 एक्टिव मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 272 हो गई है. वहीं 3 मई की बात करेंगे तो संक्रमण दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी. इन सब को देखते हुए बस यही कहा जा सकता है कि सावधानी पहले की तरह ही बरतें.

यह भी पढ़ें- बच्चे का घट रहा है वजन और पड़ रहा है बीमार, तो अपनाएं ये तरीके

दो गज की दूरी के साथ वैक्सीन लगवायें. खान पान का ध्यान रखें. भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,899 नए मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 13,216 संक्रमणों की तुलना में थोड़े कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इसी अवधि में, 15 नई मौतें हुईं, जिससे देश भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,855 हो गई. सक्रिय मामले बढ़कर 72,474 हो थे.

यह भी पढ़ें- दिन में इतने घंटे सोने से हर एक बीमारी रहेगी दूर, दिल के मरीज़ ज़रूर दें ध्यान