जब देश में महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Covid-19) फैला है तब से इस लेकर हर किसी के मन में कई तरह के संशय पैदा हो रहे है. इसके अलावा कोरोना से जुड़ी कई फेक खबरें भी फैलाई जा रही है, जिस वजह से लोग काफी भ्रमित हो रहे है. हालांकि फर्जी खबरों से लोगों को बचाने के लिए सरकार लगातार एडवाइजरी और जागरुकता अभियान चला रही है और ऐसी सूचनाओं का खंडन कर रही है. अभी हाल में लोगों के अंदर एसी (AC) को लेकर कई तरह सवाल उठ रहे हैं कि इसे चलाने से कोरोना फैलेगा या नहीं. तो आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है.
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है लेकिन लोग कोरोना (CoronaVirus) के डर से एसी चलाने से बच रहे हैं, उनके मन में डर बैठा हुआ है कि कही इससे वो इस वायरस की चपेट में न आ जाएं. तो हम आपको बता दें कि आप बिना किसी चिंता के एसी चला सकते हैं, इससे कोविड-19 (Covid-19) का खतरा नहीं है.
और पढ़ें: चीन ने कोरोना जंग के बीच तेज की साइबर युद्ध की तैयारियां, अगले 5 साल में होगा सुपर पॉवर
इस मामले पर एक्सपर्ट कहते हैं कि घर के एसी को कोरोना से कोई खतरा नहीं है. लेकिन सेंट्रल एसी को लेकर कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है क्योंकि इसका इस्तेमाल एक साथ कई लोग करते हैं.
पिछले हफ्ते सोमवार से केंद्र सरकार के ऑफिस खुलने शुरू हुए. ऐसे में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने अपने बिल्डिंग में एसी के इस्तेमाल के लिए गाइडलाइन जारी किए है. दरअसल ये गाइडलाइन ISHRAE ने तैयार किए हैं, ये वो संस्था है जो देश में एसी और फ्रिज के क्वालिटि कंट्रोल पर ध्यान रखती है.
गाइडलाइन के तहत कहा गया है कि एसी के तापमान को 24-30 डिग्री पर रखें. इस दौरान ह्यूमिडिटी की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा इस दौरान पंखे का भी इस्तेमाल करें जिससे कि रूम में हवा की गति बनी रहे.
गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि जिस कमरे में एसी है वहां खिड़की भी होनी चाहिए, जिससे की बीच-बीच में फ्रेश एयर अंदर आती रहे. इसके अलावा एग्जॉस्ट फैन भी इस्तेमाल करने को कहा गया है, जिससे कि खराब और दूषित हवा बाहर की तरफ जा सके. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि अभी गर्मी की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बेहतर ये होगा कि एसी को इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंग कर ली जाए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों स्टडी से पता चला कि चीन में एयर कंडीशनर की वजह से 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. ये सारे लोग एक रेस्टोरेंट में गए थे. यहां डिनर पर कुछ लोग बैठे थे. उनमें एक बिना लक्षण वाला कोरोना संक्रमित भी था. रेस्टोरेंट में चल रहे एयर कंडीशनर की वजह से वायरस का संक्रमण 9 लोगों में फैला हालांकि रेस्टोरेंट में मौजूद बाकी 81 लोग संक्रमण की चपेट में आने से बच गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- प्लाज्मा थेरेपी से मिल रही सफलता
बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 24 हजार को पार कर गई है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक 24,506 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं जिसमें से 18668 लोग कोरोना पॉजिटीव हैं. 5062 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन देश मे शनिवार सुबह तक मरने वालों को तादाद 775 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय के मुताबिक शनिवार सुबह तक अंडमान-निकोबार में 127 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.