Corona Virus: घर में रहते हुए भी बरतें सावधानी, ऐसे करें खुद का बचाव

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में रहते हुए भी आप खुद को कोरोना वायरस से कैसे बचा सकते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में रहते हुए भी आप खुद को कोरोना वायरस से कैसे बचा सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona virus

corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर को लॉकडाउन कर दिया है और हर शख्स से अपील की है कि 21 दिनों तक घर से बाहर निकलना क्या होता है लोग ये भूल जाएं. हालांकि इस दौरान जरूरत की चीजें उपलब्ध होंगी. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में रहते हुए भी आप खुद को कोरोना वायरस से कैसे बचा सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corona Virus: आधार-पैन लिंक करने की तारीख बढ़ी, अब 30 जून तक कर सकते हैं Link

कोरोना से खुद को बचाने के लिए करें ये उपाय-

  • बहार से दूध की थैली घर लाए हैं तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .
  • अखबार बंद कर दे .
  • सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .
  • डाक से और कोरियर से कुछ ना मंगायें , बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और कम से कम 12 घंटे बाद खोलें .
  • ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें
  • ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .
  • बच्चों को बाहर ना जाने दें .

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट- घबराने की जरूरत नहीं, जरूरी चीजें और दवाएं मिलती रहेंगी

  • कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .दूसरों की साइकिल या गाड़ी उपयोग ना करे.
  • घर से बडे बुजुर्गों को निकलने ना दें .
  • करेंसी की अदला बदली फिलहाल टालिये.
  • ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .
  • घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें .
  • सार्वजनिक स्थानो एवं भीड़ -भाड़ में जाने से बचे.
  • हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .
  • बहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें .

Source : News Nation Bureau

corona corona news lockdown corona-virus tips to save from corona
Advertisment