logo-image

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, एक दिन में आए कोविड के 176 नए मामले

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार पकड़ रही है. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण दर बढ़ रही है. राजधानी में कोरोना के 176 न‌ए मामले सामने आए, जबकि कोविड से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यहां कोरोना संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत हो गई है.

Updated on: 07 Apr 2022, 11:42 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार पकड़ रही है. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण दर बढ़ रही है. राजधानी में कोरोना के 176 न‌ए मामले सामने आए, जबकि कोविड से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यहां कोरोना संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 118 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में कोरोना के कुल 551 एक्टिव मामले हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में 6 अप्रैल को कोरोना की संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत थी और दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 493 में थे.

मुंबई में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट XE और  KAPPA वेरिएंट का पहला मामला मिला है. हालांकि, नए वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य नए वेरिएंट की मौजूदगी की ओर इशारा नहीं करते हैं. 

आपको बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे की अवधि में 1,033 नए मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं इससे पहले बुधवार को 1,086 मामले सामने आए थे. इसी अवधि में, देश भर में कोविड से संबंधित 43 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,530 हो गई है. देश का सक्रिय आंकड़ा घटकर 11,639 रह गया है. सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.03 प्रतिशत हैं.

पिछले 24 घंटों में कुल 1,222 मरीज ठीक हुए हैं और महामारी की शुरुआत से अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,24,98,789 है. नतीजतन, देश की रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 4,82,039 टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 79.25 करोड़ से अधिक कुल टेस्ट किए हैं.