logo-image

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 5.5 लाख से नीचे, अबतक 76 लाख से अधिक हुए ठीक

भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और उपलब्धि हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5.5 लाख से नीचे आ गई है जो अबतक संक्रमित हुए मरीजों का महज 6.55 प्रतिशत है.

Updated on: 03 Nov 2020, 05:43 PM

दिल्ली:

भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और उपलब्धि हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5.5 लाख से नीचे आ गई है जो अबतक संक्रमित हुए मरीजों का महज 6.55 प्रतिशत है जबकि 76 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से हुई वृद्धि से संभव हुआ.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया कि अबतक 76,03,121 मरीज ठीक हो चुके हैं जो उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले 70,61,716 अधिक हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरीजों के ठीक होने की दर 91.96 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या भी 40 हजार से नीचे आ गई है और मंगलवार को 38,310 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मंत्रालय ने कहा कि रोजाना बड़ी संख्या में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की वजह से मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है.

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि भारत में तेजी से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में 58,323 कोविड-19 मरीज ठीक हुए हैं जिनमें से 80 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीमित हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में सबसे अधिक 10 हजार से अधिक मरीजों ने महामारी को मात दी जबकि 8,000 से अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर रहा.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को सामने आए नए मामलों में 74 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. नए संक्रमितों के मामले में 4000-4000 से अधिक मरीजों के साथ केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र शीर्ष पर रहे जबकि पश्चिम बंगाल में तीन हजार से अधिक मामलों की पृष्टि हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में 490 लोगों की जान महामारी की वजह से गई है जिनमें से 80 प्रतिशत मौतें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीमित है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 104 मरीजों की मौत गत 24 घंटे में हुई है.

वहीं भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर गिरकर 1.49 प्रतिशत रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 38,310 नए मामलों के साथ देश में अबतक 82,67,623 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि गत 24 घंटे में 460 लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,23,097 तक पहुंच गई है.