Coronavirus: दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में 1767 नए केस दर्ज, 6 की मौत

Delhi Corona Virus Case Updates : देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़े केसों को लेकर लोगों में डर का माहौल है. कई जगहों पर लोगों के लिए दोबारा मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

Corona virus( Photo Credit : File Photo)

Delhi Corona Virus Case Updates : देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़े केसों को लेकर लोगों में डर का माहौल है. कई जगहों पर लोगों के लिए दोबारा मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना पड़ेगा. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में उछाल देखने को मिला है. यहां एक दिन में कोविड के 1700 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. (Delhi Corona Virus Case Updates)

Advertisment

यह भी पढ़ें : किस बंदूक से होगा उमेश पाल का मर्डर, असद के मोबाइल में मिला इसे जुड़ा चौंकाने वाला वीडियो

दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू है. यहां पिछले 24 घंटे में बुधवार को कोविड के 1767 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से संक्रिमत 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. संक्रमण दर बढ़कर 28.63 प्रतिशत हो गई है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 6172 कोरोना टेस्ट किए गए हैं और 1427 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल, दिल्ली में कोरोना वायरस के 6046 एक्टिव मरीज हैं. (Delhi Corona Virus Case Updates)

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक ने असद को उमेश पाल पर गोली चलाने के लिए मना किया था, लेकिन गुड्डू मुस्लिम ने कहा- शेर के बच्चे हो...

देशभर में कोविड के बढ़ते केसों के बीच पीएम के प्रधान सचिव ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया है. उन्होंने सावर्जनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की निगरानी के लिए समीक्षा मीटिंग की है. उन्होंने नियमित रूप से कोरोना वायरस की स्थिति की जांच करने और राज्यों को मार्गदर्शन देने के लिए सलाह को अपडेट करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कोरोना की गाइडलाइन पर विशेष जोर डाला था. (Delhi Corona Virus Case Updates)

Source : News Nation Bureau

corona-case-in-delhi Delhi Corona Virus Case Updates Covid Cases in Delhi corona-virus Delhi Corona Cases Delhi covid-19 updates
      
Advertisment