logo-image

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी, इन देशों की भी स्थिति चिंताजनक

इंडोनेशिया में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 10,180 नए मामले पाए गए. इसके साथ मामलों के संख्या बढ़कर 1,288,833 हो गई.

Updated on: 23 Feb 2021, 07:49 AM

highlights

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस का तांडव जारी
  • महाराष्ट्र में 7 हजार कोरोना के नए मामले देखने को मिले
  • इंडोनेशिया में सोमवार को 10180 नए कोविड-19 के मरीज मिले

नई दिल्ली:

भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का तांडव लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों में भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. महाराष्ट्र में एक बार फिर महामारी के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में रोजाना सामने आने वाले कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक बार फिर 7 हजार तक पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर केरल में कोरोना वायरस को लेकर कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 150 के आसपास दर्ज की जा रही है. 

भारत से बाहर की बात करें तो न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 6 मामले बॉर्डर से जुड़े दर्ज किए गए. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंत्रालय ने बयान में कहा गया है कि ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च में छह अलग-अलग इंपोर्टेड मामले सामने आए हैं, सभी को क्वारंटीन में रखा गया है. यहां पहले से दर्ज चार मामले अब ठीक हो गए हैं. न्यूजीलैंड में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 54 है, जबकि कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2,001 हो गई है.

थाईलैंड में कोरोनावायरस के 89 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 25,504 हो गई है. इसकी जानकारी सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने सोमवार को दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों में 73 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं, जबकि 16 मामले बाहर से आए हुए हैं. थाईलैंड में कुल मामलों की संख्या 25,504 हो गई है, जिसमें 22,792 स्थानीय हैं, जबकि बाकी 2,712 अन्य मामले बाहर से आए हुए लोगों में पाए गए हैं.

वहीं, इंडोनेशिया में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 10,180 नए मामले पाए गए. इसके साथ मामलों के संख्या बढ़कर 1,288,833 हो गई. वहीं देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,691 तक पहुंच गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इस दौरान 9,918 कोरोना के मरीज रिकवर हुए हैं, जिससे यहां अबतक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,096,994 हो गई है.