logo-image

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामले 13.16 करोड़ के पार, भारत की स्थिति चिंताजनक

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.16 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 28.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

Updated on: 06 Apr 2021, 09:19 AM

highlights

  • दुनियाभर में कुल कोरोना वायरस के मामले पहुंचे 13.16 करोड़ के पार
  • भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए 96982 नए मामले, 446 की मौत
  • भारत में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ाई

नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.16 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 28.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 131,696,594 और 2,859,357 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,777,338 मामलों और 555,403 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 13,013,601 मामलों और 332,752 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (1,25,89,067), फ्रांस (48,93,971), रूस (45,38,101), ब्रिटेन (43,76,629), इटली (36,78,944), तुर्की (35,29,601), स्पेन (33,11,325), जर्मनी (29,03,036), कोलंबिया (24,56,409), पोलैंड (24,48,463), अर्जेटीना (24,07,159) और मेक्सिको (22,50,458) हैं.

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 204,147 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (1,65,101), ब्रिटेन (1,27,106), इटली (1,11,326), रूस (99,049), फ्रांस (97,005), जर्मनी (77,070), स्पेन (75,783), कोलंबिया (64,293), ईरान (63,332), अर्जेंटीना (56,471), पोलैंड (55,005), पेरू (53,138) और दक्षिण अफ्रीका (52,995) हैं.

भारत में कोरोना वायरस की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देशभर में कोरोनावायरस बेकाबू होता जा रहा है. इस साल कोविड-19 ने बीते साल के भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटों की बात करें तो, भारत में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए हैं और 446 लोगों की महामारी की वजह से मौत हुई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 50,143 मरीज रिकवर भी हुए हैं. नए आंकड़ों के साथ भारत में अब कुल मामलों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गई है. देशभर में अभी तक कुल 1,17,32,279 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. भारत में फिलहाल 7,88,223 एक्टिव केस हैं और 8,31,10,926 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.