दिल और दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस कितना घातक है इस पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब जो नया शोध किया जा रहा है, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना वायरस आप के दीमाग को कमजोर कर सकता है. म

author-image
Sushil Kumar
New Update
Imaginative Pic

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस कितना घातक है इस पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब जो नया शोध किया जा रहा है, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना वायरस आप के दीमाग को कमजोर कर सकता है. दरअसल कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीजों में हाल के समय में सर दर्द, आशंकित रहना और भ्रम में रहने जैसे अनुभव सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से इंसान के दिमाग पर असर पड़ सकता है. हाल में ही प्रकाशित एक स्टडी में इस बात की जानकारी दी गयी है. कोरोना वायरस इंसानों के लिए बहुत ही घातक है, इसके संकेत शुरुआती दौर से ही मिल रहे हैं.

Advertisment

पहले श्वसन प्रक्रिया फिर दिल पर असर कर रहा है. अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना वायरस आप के दिमाग को कमजोर करने के साथ ही उसकी उम्र भी कम कर रहा है. बता दें कि इसमें जो रिसर्च किया जा रहा है वह अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन इस रिसर्च में कोरोनावायरस की वजह से इंसान के शरीर और दिमाग पर पड़ने वाले कई अनोखे असर के बारे में जानकारी मिल रही है. अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में इस तरह की थ्योरी साबित नहीं हो पाई थी. येल यूनिवर्सिटी के इम्यूनोलॉजिस्ट अकीको इवासाकी के नेतृत्व में यह रिसर्च चल रहा है. इस रिसर्च में कहा गया है कि कोरोनावायरस इंसान के दिमाग के अंदर भी अपना असर डालता है

विशेषज्ञों की मानें तो इस रिसर्च में इस बात की संभावना भी दिखाई दे रही है कि कोरोनावायरस की दिमाग में मौजूदगी से ऑक्सीजन के ब्रेन सेल पर असर पड़ता है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि इससे किस तरह का नुकसान हो सकता है या इसका कितना असर पड़ रहा है, लेकिन एक बात साफ है कि कोरोना वायरस को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. इससे पहले आई एक स्टडी में कहा गया था कि सार्स कोव-2 के वायरस ब्लड ब्रेन बैरियर को तोड़ सकते हैं. यह स्ट्रक्चर वास्तव में दिमाग में बहने वाली रहने वाले खून की नसों की सुरक्षा करता है और उसे किसी बाहरी हमले से बचाता है. इससे पहले जीका वायरस के मामले में भी कहा गया था कि इससे दिमाग की कोशिकाओं को काफी नुकसान पहुंचता है.

Source : News Nation Bureau

Heart coronavirus corona brain
      
Advertisment