logo-image

Coronavirus: कोरोना के मरीजों की बढ़ रही संख्या, आज 10 हजार से ज्यादा आए नए केस

Corona Update Latest News Today: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10,677 रही है.

Updated on: 24 Aug 2022, 09:34 PM

highlights

  • पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10,677 मरीज हुए ठीक
  • बुधवार को कल के मुकाबले आए 2,063 ज्यादा केस

नई दिल्ली:

Corona Update Latest News Today: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश भर में आज पिछले 24 घंटों में 10,649 नए केस दर्ज हुए हैं. जबकि यहीं आंकड़ा कल 8,586 मरीजों का था. बीते मंगलवार के मुकाबले आज 2,063 ज्यादा मरीजों के केस दर्ज हुए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10,677 रही है. यानि बीमार होने वाले लोगों के साथ देश में मरीज इस बीमारी से रिकवर भी कर रहे हैं. देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1लाख से कम पर आ गई है. भारत में कोरोना के 96,442 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ेंः कोविड के बाद बिना टीकाकरण वाले लोगों में हृदय की सूजन 11 गुना अधिक : ऑक्सफोर्ड अध्ययन

देश भर में इतने लोग लगवा चुके कोरोना की वैक्सीन
इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में वैक्सीन भी लगातार लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के ये आंकड़ा अब तक 2,10,58,83,682 लोगों का हो चुका है. जबकि इस बीमारी को मात देने वालों का आंकड़ा 4,37,44,301 पहुंच चुका है.

दो दिन के बाद हुआ कोरोना के केसों में इजाफा
दरअसल पिछले कुछ समय से देश में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार घट ही रही थी. लेकिन यह ग्राफ दो दिन तक ही ठीक रहने के बाद फिर से गड़बड़ा गया है. बुधवार यानि आज पहले दिन के मुकाबले ज्यादा केस दर्ज हुए. 

ये भी पढ़ेंः Coronavirus: भारत में साढ़े 8 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख से कम