लॉकडाउन के दौरान आपको स्वस्थ रख सकती है ये एक चीज

कोरोना संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में यहां जानिए कि आप अपना स्वास्थ्य कैसे ठीक रख सकते हैं

कोरोना संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में यहां जानिए कि आप अपना स्वास्थ्य कैसे ठीक रख सकते हैं

author-image
Aditi Sharma
New Update
corona virus new 68 5

लॉकडाउन के दौरान आपको स्वस्थ रख सकती है ये एक चीज( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

अमेरिका में एक जाने-माने भारतीय अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण घरों में रह रहे लोगों के लिए योगाभ्यास लाभकारी साबित हो सकता है क्योंकि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. टेनेसी के ‘मेम्फिस वेटरन हॉस्पिटल’ में सेवाएं दे रहे हृदय रोग विशेषज्ञ इंद्रनील बसु राय ने हृदय रोगों में ध्यान की भूमिका पर ‘अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ की ओर से दिशा निर्देश लिखे हैं.

Advertisment

राय ने कहा, ‘इस देश में अधिकतर लोगों को लगता है कि योग केवल मुद्राओं से संबंधित है जो सही नहीं हैं. योग का बड़ा हिस्सा ध्यान और श्वास संबंधी तकनीक हैं जिनसे तनाव कम होता है.’ उन्होंने कहा कि लोग कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसी स्थिति ने लोगों में घबराहट और अवसाद पैदा कर दिया है.

राय ने कहा, ‘घबराहट और अवसाद दोनों का शारीरिक रूप से बुरा असर पड़ता है और इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी कम हो सकती है कि वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘मानवीय प्रतिरक्षा को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। पहला ‘इनेट इम्युनिटी’ यानी सहज प्रतिरक्षा और दूसरा, ‘अडॉप्टिव इम्युनिटी’ यानी अनुकूली प्रतिरक्षा। सहज प्रतिरक्षा क्षमता उन वायरल एवं बैक्टीरिया संबंधी संक्रमणों से मानव शरीर की रक्षा करती है जिनका सामना हम आमतौर पर करते हैं. अुनकूली प्रतिरक्षा प्रणाली उस समय काम करती है जब किसी रोगाणु के खिलाफ हमारा शरीर एंटीबॉडी पैदा करता है.'

उन्होंने कहा कि यह तभी होता है जब मानव शरीर किसी एंटीजन के संपर्क में आता है. इसका उदाहरण है कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद शरीर प्रत्यक्ष एंटीबॉडी पैदा करेगा जो सीधे इस कोरोना वायरस को निशाना बनाएगा. राय ने कहा, ‘इसी लिए इस वायरस से किसी व्यक्ति का फिर से संक्रमित होना दुर्लभ है. हालांकि चीन में दोबारा संक्रमण के मामले सामने आए हैं लेकिन इसका कारण पुन: संक्रमण के बजाए दोषपूर्ण किट हो सकती हैं.’ उन्होंने कहा कि योग और ध्यान का अभ्यास प्रतिरक्षा क्षमता को मजबूत करता है। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर के 175 से अधिक देशों में कोरोना वायरस से 10,02,159 लोग संक्रमित हैं और 51,485 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : Bhasha

corona-virus lockdown corona corona news Lockdown News health tips during lockdown
      
Advertisment