logo-image

कोरोना की दूसरी लहर पड़ी कमजोर लेकिन मौत के आंकड़े डरा रहे

देश में बीते 24 घंटे में 1.20 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जो करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं. हालांकि, मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है.

Updated on: 05 Jun 2021, 10:27 AM

highlights

  • देश में धीमी पड़ी कोरोना की लहर
  • पिछले 24 घंटे में 3,380 लोगों की मौत हुई
  • देश में कोरोना रिकवरी दर 93.1% हुई

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं, साथ ही मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना का रिकवरी रेट 93.1% फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. देश में टेस्टिंग की सुविधा भी बढ़ाई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 100 से अधिक कोरोना के केस रिपोर्ट करने वाले जिलों में लगातार कमी आई है. देश के 257 जिले में अभी भी 100 से अधिक कोरोना के मामले प्रतिदिन आ रहा है.

ये भी पढ़ें- बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की जगह होगी ममता बनर्जी की फोटो, बीजेपी ने साधा निशाना 

देश में बीते 24 घंटे में 1.20 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जो करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं. हालांकि, मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 3300 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.21 लाख से अधिक नए केस सामने आए जबकि 3382 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1,20,529 नए #COVID19 मामले, 1,97,894 डिस्चार्ज और 3,380 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के आंकड़े तो कम जरूर हुए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कुल मामले 2,86,94,879 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 2,67,95,549 डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 3,380 लोग अपनी जिंदगी की जंग हार गए. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,44,082 हो गई है. देश में अभी 15,55,248 सक्रिय मामले हैं. वहीं 22,78,60,317 कुल टीकाकरण हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Twitter ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि COVID19 से रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्तमान में देश में कोरोना रिकवरी दर 93.1% है. देश के 377 जिलों में वर्तमान में 5% से कम मामले आ रहे हैं. लव अग्रवाल ने बताया कि यदि हम 7 मई के डेटा से तुलना करें जिस दिन सबसे ज्यादा कोरोना के केस रिपोर्ट किये गये थे तो डेली केस में लगभग 68%  की गिरावट दर्ज हुआ है. देश के पुरे कोरोना केस के 66% मामले सिर्फ 5 राज्यों से से आ रहे हैं और बाकी 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से आ रहे हैं. यह दर्शाता है कि हम स्थानीय स्तर पर वायरस को नियंत्रित करने में सक्षम हैं.