logo-image

देश में फिर बढ़ रहा कोरोना, ओमीक्रोन का सब वेरिएंट XBB 1.16 ले रहा है खतरनाक रूप

देश में इन दिनों इंफ्लूएंजा वायरस के H3N2 वायरस के साथ कोरोना का खतरा भी काफी बढ़ गया है. देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Updated on: 27 Mar 2023, 11:53 PM

नई दिल्ली :

देश में इन दिनों इंफ्लूएंजा वायरस के H3N2 वायरस के साथ कोरोना का खतरा भी काफी बढ़ गया है. एक बार फिर से देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र समेत देशभर के कई राज्यों में कोविड केस बढ़ रहे हैं.  पिछले 24 घंटे में देशभर में 1805 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 134 दिन बाद देश में 10,300 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.

भारत में कोरोना के 1,890 नए केस रविवार को दर्ज किए गए थे.  149 दिन बाद इतने मरीज दर्ज किए गए थे. देश में अभी तक कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,64,815 हो गई है. दूसरी तरफ देशभर में पिछले 24 घंटे में 56 हजार 551 टेस्ट किए गए हैं. 

COVID-19 के XBB.1.16 को नए मामलों में बढ़ोतरी के पीछे माना जा रहा है. इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के आंकड़ों के मुताबिक,  अब तक XBB.1.16 वैरिएंट के   करीब 384 नमूनों का पता चला है. देश के नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये वेरिएंट मिले हैं. 

देश में ओमीक्रोन के अब तक इतने वेरीएंट मिले हैं

14 सैंपल में XBB और इसके सब-लीनिएज XBB.1.5, XBB.1.16, XBB.2, XBB.3.4.5

9 सैंपल में BQ.1.1 और इसके सब-लीनिएज BQ 1.122 and BQ 1.1.5: 9

BA.5.2
BF7.4.1
CH.1.1
CH 1.1.1

कोविड के बढ़ते मामलो को लेकर रविवार को मन की बात में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सचेत किया था. इससे पहले भी उन्होंने पिछले सप्ताह बुधवार को हेल्थ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. पीएम मोदी ने कहा था कि इससे नये वेरिएंट पर नजर रखने और समय पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. मामलों में बढोतरी के बीच दिल्ली सरकार ने भी रविवार को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की थी. अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिए ऑक्सीजन की उपलब्धता, स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी को जांचा जा रहा है. 

दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 153 न‌ए मामले आए हैं और कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 9.13% हो गई है, हालांकि इस दौरान कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई. इससे पहले शनिवार तक डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 प्रतिशत थी और 139 नए केस दर्ज किए गए थे. इससे पहले शुक्रवार को 152 केस (6.66% संक्रमण दर), गुरुवार को 117 केस (संक्रमण दर 4.95%) और बुधवार को 84 केस (संक्रमण दर 5.08%) सामने आए. वहीं, मंगलवार को यानी 21 मार्च को कोरोना वायरस के 83 नए केस, संक्रमण दर 5.83% और एक मौत का मामला दर्ज किया गया था.

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोविड-19 अस्पतालों में कोविड के लिए 7984 बेड हैं, जिनमें से 39 बेड पर मरीज हैं. कोविड केयर सेंटर में 75 बेड हैं और सभी खाली हैं. कोविड हेल्थ सेंटर में 118 बेड हैं.  सभी खाली हैं.  होम आइसोलेशन में दिल्ली में अभी 340 मरीज हैं. वहीं, दिल्ली में शनिवार को 150 लोगों को वैक्सीन दी गई.