logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 2: महाराष्ट्र में 165 कोरोना के नए मामले, 3 हजार के पार पहुंचा कुल आंकड़ा

कोरोना का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 मामले सामने आने के बाद अब ये आंकड़ा अब 12 हजार के करीब पहुंच गया है

Updated on: 17 Apr 2020, 12:27 AM

नई दिल्ली:

कोरोना का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 मामले सामने आने के बाद अब ये आंकड़ा अब 12 हजार के करीब पहुंच गया है. यानी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 933 हो गई है. इसमें 1344 लोग ठीक ह चुके हैं जबकि 392 लोगों की मौत हो चुकी है.  इस मुंबई के बांद्रा (Bandra) के बाद दिल्ली में बुधवार को लॉकडाउन (Lockdown) की धज्जियां उड़ाई गईं. दिल्ली में यमुना नदी के किनारे अचानक हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर जमा हो गए. ये प्रवासी मजदूर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा कि यमुना घाट पर जुटे प्रवासी मजदूरों के खाने और रहने की व्यवस्था कर दी गई.

 
calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

आज अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से UK के 241 नागरिकों और 28 भारतीयों को लेकर एक उड़ान लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे के लिए रवाना हुई

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

'सदर,लखनऊ का सबसे सेंसेटिव इलाका हो गया है. कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है. यहां 12 जमाती लोगों से कोरोना शुरू हुआ था. ये पाया गया कि यहां सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हुआ और लोगों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया': ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा 

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में आज 165 और कोरोना केस (मुंबई में 107 सहित) सामने आए. अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3081 है

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

एक पिज्ज़ा डिलीवरी बॉय का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. प्रशासन ने लगभग 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटाइन होने के लिए कहा है


 
calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

3हफ्ते का लॉकडाउन हो चुका है और अभी लगभग 17-18 दिन का लॉकडाउन बचा हुआ है, अगर लोग लॉकडाउन का ठीक से पालन करते हैं तो कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. पिछले 3हफ्ते से लॉकडाउन था इसलिए इतना ज्यादा फैला भी नहीं है लिमिटेड में है: सत्येंद्र जैन

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

हम AIIMSदिल्ली के डॉक्टरों और स्टाफ के लिए PPE किट्स बना रहे हैं. हमारे पास डेढ़ लाख किट्स का ऑर्डर है। 80,000 हम सप्लाई कर चुके हैं और 70,000 हम अगले हफ्ते तक सप्लाई कर देंगे। हम घर पर खाली बैठे लोगों को माल सप्लाई कर वर्क फ्रॉम होम भी करवा रहे हैं'- संकेत जिंदल

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

भारत में  कोरोना  पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,380 हो गई है. इसमें10,477 सक्रिय मामले जबकि 1489 ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 414 लोगों की मौत हो गई


 
calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

कल परीक्षण किए गए 929 नमूनों में से 21 का कोरोना  टेस्ट पॉजिटिव आया: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

कोरोना की जोखिम भरी और लगातार 24 घंटे ड्यूटी के चलते फ्रंट कोरियर के तौर पर तैनात दिल्ली पुलिस के कर्मियों में तनाव बढ़ रहा है. दिल्ली के प्रेम नगर में मास्क न लगाने पर कॉन्स्टेबल की एसएचओ ने पिटाई कर दी. आरोप है कि मास्क ना लगाने के पीछे कहासुनी हुई तो एसएचओ ने डंडे से कॉन्स्टेबल को पीट दिया. मामले में विभागीय शिकायत दी गई है जिसकी वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं. इससे पहले एक एएसआई ने भी अपने एसएचओ के ऊपर पिस्टल तान दी थी. अलग अलग थानों में भी पुलिस अधिकारी और मातहत कर्मियों के बीच इस बीच झड़प की खबरें आ चुकी हैं.

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

जयपुर में lockdown के बावजूद परकोटे से बाहर 12 जगह पहुंचा वायरस. राजस्थान में 10 % पॉजिटिव ICU में भर्ती  हैं, 2 वेंटिलेटर परया गया.


 
calenderIcon 06:48 (IST)
shareIcon

कानपुर से गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में दो संदिग्ध मरीज़ों की मौत हो गई, CMO ने कहा कि यह कल भर्ती किए गए थे. अभी तक मृतकों की जांच रिपोर्ट नहीं आई हैं. लेकिन जिला प्रशासन की निगरानी में इनका अंतिम संस्कार किया गया.

calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. इसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है . इसमे 1080 सक्रिय मामलों को मिलाकर मरने वालों की कुल संख्या 32 है