कोरोना का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 मामले सामने आने के बाद अब ये आंकड़ा अब 12 हजार के करीब पहुंच गया है. यानी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 933 हो गई है. इसमें 1344 लोग ठीक ह चुके हैं जबकि 392 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मुंबई के बांद्रा (Bandra) के बाद दिल्ली में बुधवार को लॉकडाउन (Lockdown) की धज्जियां उड़ाई गईं. दिल्ली में यमुना नदी के किनारे अचानक हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर जमा हो गए. ये प्रवासी मजदूर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा कि यमुना घाट पर जुटे प्रवासी मजदूरों के खाने और रहने की व्यवस्था कर दी गई.
Source : News Nation Bureau