logo-image

दिल्ली में 0.26% हुई कोरोना की संक्रमण दर, अब तक का सबसे कम आंकड़ा 

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण दर अब 0.26% हो गई है, जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. अब यहां कोरोना मरीजों की संख्‍या 2000 से भी कम यानी 1880 हो गई है और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29% रह गई है.

Updated on: 23 Jan 2021, 09:41 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण दर अब 0.26% हो गई है, जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. अब यहां कोरोना मरीजों की संख्‍या 2000 से भी कम यानी 1880 हो गई है और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29% रह गई है. होम आइसोलेशन में 806 मरीज अभी उपचाराधीन है. यह भी अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना वायरस की रिकवरी दर अब तक की सबसे ऊंची दर यानी 97.99% है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और मौत का कुल आंकड़ा 10,799 तक पहुंचा है. वहीं 24 घंटे में 197 केस सामने आए हैं, जबकि कुल आंकड़ा 6,33,739 तक जा चुका है. 

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की बात करें तो 367 लोग दुरुस्‍त हो चुके हैं. अब तक कुल 6,21,060 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 24 घंटे में 76,868 टेस्ट हुए है और अब तक 1,02,89,461 लोगों की जांच (RTPCR टेस्ट 47,467 एंटीजन 29,401) हो चुकी है. अभी की बात करें तो कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है और कंटेंमेंट जोन्‍स की संख्या 1880 रह गई है. 

दिल्ली में पिछले 10 महीनों में एक दिन में अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या सबसे कम 22 जनवरी को रही. कुल 42 कोरोना मरीजों को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत पड़ी. इनमें 31 दिल्ली के निवासी हैं तो 11 लोग दिल्ली से बाहर के निवासी हैं.

दूसरी ओर, पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,256 नए मामले सामने आए, जिससे नए मामलों की संख्‍या अब तक 1,06,39,684 हो गई है. पिछले 16 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं, यहां तक कि मौतों की संख्‍या में भी काफी कमी आई है. 19 जनवरी को 10,064 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो सात महीनों में एक दिन में सबसे कम मामले थे. पिछले साल 6 जून को देश भर में 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 152 मौतों के साथ भारत में कुल मौतों की संख्या 1,53,184 हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 10,300,838 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,85,662 सक्रिय मामले हैं. देश में रिकवरी दर 96.82 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

देश में दो कोविड वैक्सीन के साथ देश भर में 16 जनवरी से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. अब तक 12,72,097 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन दिया जा चुका है.