logo-image

दुनियाभर में छाया कोरोना का तांडव,11.70 करोड़ से ज्यादा मरीज; दूसरे नंबर पर भारत

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 117,130,044 और 2,599,596 है.

Updated on: 09 Mar 2021, 09:26 AM

highlights

  • दुनिया भर में मचा है कोरोना का तांडव
  • कुल मरीजों की संख्या 11.7 करोड़ के पार
  • कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 11.70 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि 25.9 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 117,130,044 और 2,599,596 है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सर्वाधिक 29,047,214 मामलों और 525,750 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, कोरोना के 11,229,398 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (11,051,665), रूस (4,284,408), ब्रिटेन (4,235,987), फ्रांस (3,969,609), स्पेन (3,160,970), इटली (3,081,368), तुर्की (2,793,632), जर्मनी (2,513,784), कोलंबिया (2,278,861), अर्जेंटीना (2,154,694), मेक्सिको (2,130,477), पोलैंड (1,801,083), ईरान (1,698,005), दक्षिण अफ्रीका (1,521,706), यूक्रेन (1,455,421), इंडोनेशिया (1,386,556), पेरू (1,371,176), चेक गणराज्य (1,325,291) और नीदरलैंड्स (1,133,098) हैं.

ब्राजील में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर
वर्तमान में कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दुनियाभर में दूसरे स्थान पर है. यहां महामारी से 266,398 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (190,923) और चौथे पर भारत (157,853) है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (124,801), इटली (100,103), फ्रांस (89,090), रूस (87,985), जर्मनी (72,048), स्पेन (71,436), ईरान (60,786), कोलंबिया (60,598), अर्जेटीना (53,121) और दक्षिण अफ्रीका (50,803) हैं.

यह भी पढ़ेंःपंजाबः बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, जालंधर में नाइट कर्फ्यू

अमेरिका में महामारी का शिकार हुए 2.9 करोड़ लोग
अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या सोमवार को 2.9 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इसका खुलासा किया है. सीएसएसई के आंकड़ों के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी में अपनी रिपोर्ट में बताया, अमेरिका में कोविड-19 के मामलों और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: 29,000,012 और 525,046 है. यूएस राज्यों में कैलिफोर्निया में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं, जो कि इस वक्त 3,599,689 है.

यह भी पढ़ेंःब्राजील में फिर छाया कोरोना का आतंक, 1555 की मौत कई राज्यों में कर्फ्यू

टेक्सास में 2,695,653 कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
टेक्सास में 2,695,653 मामलों की पुष्टि हुई है, इसके बाद फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और इलिनॉयास से क्रमश: 1,944,995, 1,694,651 और 11 से अधिक दर्ज हुए हैं. अन्य जिन राज्यों में मामलों की संख्या 650,000 से अधिक हैं उनमें जॉर्जिया, ओहाइयो, पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना, एरिजोना, न्यू जर्सी, टेनेसी, इंडियाना और मिशिगन शामिल हैं. अमेरिका दुनिया भर के अन्य देशों के मुकाबले कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां मामलों और मौतों की संख्या सर्वाधिक है. पूरे विश्व में कोरोना के जितने भी मामले हैं उनका 25 प्रतिशत यहीं से है और जितनी भी मौतें दर्ज हुई हैं उनका 20 प्रतिशत अकेले अमेरिका से दर्ज है.