Advertisment

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.8 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.8 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.8 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Mask

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.8 करोड़ के पार: जॉन्स हॉपकिन्स( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.8 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.8 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 108,156,270 हैं और 2,382,172 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,489,619 मामलों और 480,748 मौतों के साथ अमेरिका सबेस ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 10,880,603 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.

भारत की बात करें तो महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3,670 मामले सामने आए, जिनमें से 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत हो गई. केरल में 24 घंटे में 5,397 मामले सामने आए और 24 घंटे में कुल 18 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में 24 घंटे में 141 कुल मामले आए और 24 घंटे में कुल 3 लोगों की मौत हुई. मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 161 मामले सामने आए और 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में 103 मामले सामने आए और 24 घंटे में 2 मरीज की मौत हुई. राजस्थान में 108 मामले सामने आए और 1 मरीज की मौत हो गई. गुजरात में 268 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्‍टि हुई तो 1 मरीज की मौत हो गई. 

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,765,455), ब्रिटेन (4,025,574), रूस (3,997,989), फ्रांस (3,466,629), स्पेन (3,656,035), इटली (2,697,296), तुर्की (2,572,190), जर्मनी (2,330,422), कोलंबिया (2,185,169), अर्जेंटीना (2,015,496), मेक्सिको (1,968,566), पोलैंड (1,577,036), ईरान (1,503,753), दक्षिण अफ्रीका (1,487,681), यूक्रेन (1,307,806), पेरू (1,212,309), इंडोनेशिया (1,201,859), चेक रिपब्लिक (1,073,966) और नीदरलैंड (1,035,841) हैं.

वर्तमान में ब्राजील 237,489 मौतों के साथ मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (172,557) और चौथे पर भारत (155,447) हैं.

इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (116,507), इटली (93,045), फ्रांस (80,954), रूस (77,911), स्पेन (64,747), जर्मनी (64,402), ईरान (58,809), कोलम्बिया (57,196), अर्जेंटीना (50,029), दक्षिण अफ्रीका (47,670), पेरू (43,045), पोलैंड (40,424), इंडोनेशिया (32,656), तुर्की (27,284), यूक्रेन (25,457), बेल्जियम (21,551) और कनाडा (21,168) हैं.

(With News Nation Inputs)

Source : IANS

covid-19 COVID-19 Epidemic corona-virus Corona Epidemic Johns Hopkins
Advertisment
Advertisment
Advertisment