logo-image

Corona Case Update: देश में अब भी कोरोना का खतरा, 24 घंटे में आए 2500 मामले

Corona Case Update : देश में अभी कोरोना वायरस (Corona Case) का खतरा टला नहीं है. कोविड-19 (Covid-19) केसों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में त्योहारों के सीजन में लोगों को बहुत सावधानी बरते की जरूरत है.

Updated on: 05 Oct 2022, 10:47 AM

नई दिल्ली:

Corona Case Update : देश में अभी कोरोना वायरस (Corona Case) का खतरा टला नहीं है. कोविड-19 (Covid-19) केसों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में त्योहारों के सीजन में लोगों को बहुत सावधानी बरते की जरूरत है. लोग मास्क पहनकर घर से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. अगर कोरोना के मामलों में गौर करें तो पता चलता है कि मंगलवार की तुलना में बुधवार को 500 से ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2500 केस आए हैं.

यह भी पढ़ें : Mumbai Accident: विजयदशमी पर सड़क हुई खून से लाल, हादसे में 5 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,468 नए मामले सामने आए हैं. इस आंकड़ों के साथ कोविड केसों की संख्या बढ़कर 4,46,01,934 हो गई है. हालांकि, कोविड के एक्टिव केसों में गिरवाट देखने को मिला है. एक्टिव केस 33,318 हैं. पिछले एक दिन में एक्टिव मामलों की संख्या में 1,280 की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें : IND vs SA: स्‍टब्‍स को 'माकंडिंग' नहीं करने पर दीपक चाहर की हो रही तारीफ, बने मजेदार मीम्स

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को पूरे देश में कोविड के 1968 नए केस सामने आए थे, जबकि 15 मरीजों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दिया था. आपको यह भी बताते चले कि इससे पहले 23 मई को एक दिन में 1675 नए मामले थे. लिहाजा, मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 1528 मामलों की कमी दर्ज की गई थी.