मुजफ्फरनगर: एडीजी मेरठ भानु भास्कर ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए अहम निर्देश
मैं हर तरह के किरदार करना चाहता हूं, यही मेरे अंदर के कलाकार की चाहत: विशाल जेठवा
दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज : उमस से बढ़ेगी बेचैनी, जानें कब होगी बरसात
Breaking News: कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में की गई छुट्टी
IND vs ENG: भारत के लिए बुरी खबर, चौथे टेस्ट से पहले टीम का अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई
अनिद्रा हो या मानसिक चिंता, समस्याओं को कोसों दूर भेजता है ‘कृष्ण कमल’
'शूल योग' के दुष्प्रभावों से रक्षा करते हैं महादेव, ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

विदेश जाने-आने वाले भारतीयों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने पर चर्चा चल रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने पर चर्चा चल रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Vaccine

अभी कुछ खास लोगों को ही लग रही बूस्टर डोज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आते देख मोदी सरकार आज यानी रविवार से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने जा रही है. कोरोना कहर को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मार्च 2020 से प्रतिबंध लगा हुआ था. यह अलग बात है कि सतर्कता के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोई कसर अभी भी बाकी नहीं छोड़ना चाहता है. इस कड़ी में मोदी सरकार विदेश जाने वाले और वहां से आने वाले भारतीयों के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का फैसला कर सकती है. 

Advertisment

अभी कुछ खास लोगों को लग रही बूस्टर डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने पर चर्चा चल रही है. गौरतलब है कि फिलवक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को ही प्रिकॉशन डोज दी जा रही है. अब इस नए कदम के साथ ही इस बात पर भी विचार-विमर्श चल रहा है कि विदेश जाने वाले भारतीयों को मुफ्त बूस्टर खुराक दी जाए या उनसे इसके लिए शुल्क लिया जाए.

यह भी पढ़ेंः अप्रैल में दिल्ली को झुलसाएगी गर्मी, इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल

कई देश भारतीयों की यात्रा पर लगा रहे प्रतिबंध
बताते हैं कि कुछ देश बूस्टर शॉट नहीं लगी होने से भारतीयों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. ऐसे में मोदी सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने आऔर आने वालों के लिए इस प्रिकॉशन डोज को जरूरी कर सकती है. बताते हैं कि एक पखवाड़े पहले इस तरह का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया गया था. अब इस पर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज उन लोगों के लिए लागू कर सकता है, जो नौकरी, पढ़ाई, खेल, बैठकों के लिए विदेश यात्रा करने को मजबूर हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद विदेशी एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को अपनी यात्रा से संबंधित देशों के कोविड दिशानिर्देशों की जांच और उसके पालन की सलाह दी है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में अब तक 186 करोड़ कोविड टीके लगाए गए
  • विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए हो सकता है फैसला
  • कई देश बूस्टर डोज नहीं लगने पर रोक रहे भारतीयों को 
covid-19 कोविड-19 corona-vaccine corona कोरोना वैक्सीन International flights Indians भारतीय कोरोना संक्रमण Booster Dose बूस्टर डोज अंतरराष्ट्रीय उड़ान
      
Advertisment