इन चीजों का सेवन आपके फेफड़ों के लिए है नुकसानदायक, बीमारियों से पड़ सकता है पाला!

आजकल वातावरण और बदलती लाइफस्टाइल लोगों के फेफड़े खराब होने की बड़ी वजह बन रहा है. लोग अक्सर भागते समय में अपनी लाइफस्टाइल का ध्यान रखना भूल जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसका बुरा असर आपके फेफड़ों पर पड़ सकता है.

आजकल वातावरण और बदलती लाइफस्टाइल लोगों के फेफड़े खराब होने की बड़ी वजह बन रहा है. लोग अक्सर भागते समय में अपनी लाइफस्टाइल का ध्यान रखना भूल जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसका बुरा असर आपके फेफड़ों पर पड़ सकता है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
lungs

फेफड़ों का ख्याल रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान( Photo Credit : Unsplash)

आजकल वातावरण और बदलती लाइफस्टाइल लोगों के फेफड़े खराब होने की बड़ी वजह बन रहा है. लोग अक्सर भागते समय में अपनी लाइफस्टाइल का ध्यान रखना भूल जाते हैं. जिसका असर आपके फेफड़ों पर होता है. गौरतलब है कि फेफड़े ऑक्सीजन को फिल्टर करते हैं. वहीं, बीते साल से कोरोना महामारी के चलते भी अपने फेफड़ों को मजबूत रखना जरूरी हो गया है. जिसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स भी तरह-तरह की राय देते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसका सेवन आपके फेफड़ों के लिए हानिकारक हो सकता है. जिसको ध्यान में रखते हुए इन चीजों का सेवन न करें. 

Advertisment

शुगर वाले ड्रिंक्स
अपने फेफड़ों को ध्यान में रखते हुए शुगर वाले ड्रिंक्स का सेवन न करें. क्योंकि इसके सेवन से व्यस्कों में ब्रोंकाइटिस हो सकता है. इसकी जगह आप ज्यादा-से-ज्यादा पानी पीएं. जो आपको हर तरह से स्वस्थ रखेगा. 

नमक
अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि नमक स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी होता है. लेकिन इसे भी सीमित मात्रा में लेना चाहिए. जिससे आप अपने फेफड़ों को बचा सकें. इसका अधिक सेवन आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. 

मीट
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रोसेस्ड मीट आपके फेफड़ों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि इसे प्रीजर्व रखने के लिए इसमें नाइट्राइट तत्व मिलाया जाता है. जिसकी वजह से आपके फेफड़ों में सूजन और तनाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

डेयरी प्रोडक्ट्स
वैसे तो डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही या पनीर के सेवन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर आप इसका सेवन ज्यादा करते हैं. तो ये आपके फेफड़ों के लिए लाभदायक नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

health Health Insurance fitness freak National Health Mission Diet nutrition Health and Diet Fitness world health benefits Healthians
Advertisment