Advertisment

सर्दी-जुकाम हो सकता है जानलेवा! जानें हालिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा...

एक हालिया रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं, जिसके तहत बताया गया है कि एक इंसानी शरीर में फैल रहा एक खतरनाक वायरस आगे चलकर लोगों की जान ले सकता है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
common cold

common cold( Photo Credit : google)

Advertisment

अब सर्दी और जुकाम हो सकता है जानलेवा! खबर हमारी सेहत से जुड़ी है. दरअसल आजकल हम सर्दी-जुकाम को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते. हमें ये भ्रम रहता है कि ये कुछ दिनों में अपने आप ही ठीक हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं है. क्या आपको मालूम है कि महज छोटा सा सर्दी-जुकाम भी हमारी जान ले सकता है. दरअसल सर्दी-जुकाम के खतरनाक वायरस ब्लड क्लोटिंग का कारण बन सकते हैं, जिसका सीधा असर प्लेटिलेट्स की संख्या पर पड़ सकता है... चलिए इसे डिटेल में जानें...

दरअसल एक हालिया रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं, जिसके तहत बताया गया है कि एक इंसानी शरीर में फैल रहा एक खतरनाक वायरस आगे चलकर लोगों की जान ले सकता है. इसके लक्षण सर्दी जुकाम जैसे लक्षण हो सकते हैं. हालांकि समय रहते जांच और उपचार से इसे सही किया जा सकता है. ऐसे में सर्दी-जुकाम को ज्यादा नजरअंदाज न करें, इसे लेकर सावधान रहें. कॉमन सा कोल्ड का वायरस अब कई मायनों में बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. 

शुरुआत और भविष्य को समझें...

दरअसल इस हालिया रिपोर्ट को एक बच्चे की सेहत के आधार पर तैयार किया गया है. मसलन एक बच्चा जो ब्रेन में हो रही ब्लड क्लोटिंग और Severe Thrombocytopenia का शिकार था, उसपर जांच की गई, तो इसके बारे में मालूम चला. इस जांच से पूर्व वो बच्चा Adenovirus Infection का बतौर आउटपेशेंट इलाज ले रहा था. वहीं इसे लेकर अब भविष्य की तैयारी की जा रही है, ये पता लगाने का प्रयास जारी है कि आखिर किस-किस तरह से लोग, इस तरह के ब्लड डिसऑर्डर होने का शिकार हो सकते हैं. 

ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स की बस यही सलाह है कि छोटी-मोटी सर्दी-जुकाम को भी नजर अंदाज न करें, ये आपके शरीर और सेहत के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकती है. जब कभी इसकी चपेट में आएं, फौरन डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Source : News Nation Bureau

common cold symptoms blood clotting cause medical study common cold मेडिकल स्टडी सर्दी ज़ुकाम को लेकर स्टडी
Advertisment
Advertisment
Advertisment