कोरोना वैक्‍सीन को किसने कह दिया 'शैतान का टीका', मचा बवाल

दुनिया भर के लोग कोरोना वैक्‍सीन का इंतजार कर रहे हैं, इस बीच दक्षिण अफ्रीका के प्रधान न्यायाधीश मोगोइंग मोगोइंग ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी पुरजोर आलोचना हो रही है.

दुनिया भर के लोग कोरोना वैक्‍सीन का इंतजार कर रहे हैं, इस बीच दक्षिण अफ्रीका के प्रधान न्यायाधीश मोगोइंग मोगोइंग ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी पुरजोर आलोचना हो रही है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Covid Vaccine

कोरोना वैक्‍सीन को किसने कह दिया 'शैतान का टीका', मचा बवाल( Photo Credit : File Photo)

दुनिया भर के लोग कोरोना वैक्‍सीन का इंतजार कर रहे हैं, इस बीच दक्षिण अफ्रीका के प्रधान न्यायाधीश मोगोइंग मोगोइंग ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी पुरजोर आलोचना हो रही है. कोरोना वैक्‍सीन को लेकर मोगोइंग मोगोइंग ने कहा, दुनिया भर में जिस तरह से कोरोना वैक्‍सीन को लेकर उत्साह दिख रहा है, वह ‘शैतान के पास से आया टीका है.’ मोगोइंग मोगोइंग का बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है और इस पर तरह तरह के मीम्‍स बनाए जा रहे हैं. 

Advertisment

इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोगोइंग एक गिरिजाघर में प्रार्थना करते दिख रहे हैं और दावा करते हैं कि टीका लोगों के डीएनए को ‘खराब’ कर देगा. प्रार्थना में उन्होंने कहा, ‘जो आपकी (ईश्वर) तरफ से नहीं है, ऐसे किसी भी टीके से मैं खुद को दूर करता हूं. अगर कोई टीका है तो वह शैतान की तरफ से है, जिसका मकसद लोगों के जीवन में ‘ट्रिपल सिक्स’ (शैतान का चिह्न) लाना है और यह उनके डीएनए को खराब करेगा..... ऐसा कोई भी टीका, हे ईश्वर, उसे यीशु मसीह के नाम पर अग्नि नष्ट कर दे.’

मोगोइंग की बातों से वैज्ञानिकों और अन्य लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि मोगोइंग जैसे प्रभावशाली व्यक्ति की तरफ से ऐसी बातें टीके के इंतजार में बैठे लोगों को भ्रमित कर सकती है. विट्स विश्वविद्यालय में वायरोलॉजी के प्रोफेसर बैरी शउब ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके कद का कोई व्यक्ति लोगों को गुमराह कर रहा है क्योंकि इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीका एक अहम हिस्सा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतना प्रभावशाली व्यक्ति इसे नियंत्रित करने के प्रयासों का विरोध कर रहा है.’ मानवाधिकार संगठन ‘अफ्रीका4पैलस्टीन’ ने भी मोगोइंग के इस बयान की निंदा की है.

वहीं न्यायाधीश ने टीके पर उनकी टिप्पणी को ले हो रही आलोचनाओं को खारिज किया और शुक्रवार सुबह एक टेलीविजन शो में कहा, उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है. उन्होंने कहा,‘यह आजाद मुल्क है. मुझे चुप नहीं कराया जा सकता. मुझे परिणामों की चिंता नहीं है.’

Source : News Nation Bureau

कोविड-19 corona-vaccine covid-19-vaccine Social Media South Africa दक्षिण अफ्रीका कोरोना वैक्‍सीन Devil Vaccine Mogoeng मोगोइंग
Advertisment