ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू
बिना यात्रा के भी हो सकता है ‘इंटरनल जेट लैग' से डिप्रेशन का खतरा: शोध
PM Modi Visit: 23 जुलाई से दो देशों पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन-मालदीव ने भेजा न्योता
'मैं हजार बार मर रही थी', अमिताभ बच्चन के मुंह पर बेइज्जती कर इस एक्ट्रेस का हुआ था ऐसा हाल
Kanwar Yatra: सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, लोगों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे
सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- यात्रा को बदनाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बिहार के इन शहरों से कर सकते हैं अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर, इनता देना होगा किराया
IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं ऋषभ पंत? सामने आया बड़ा अपडेट
भारत में करीब 76,000 स्टार्टअप्स का नेतृत्व कर रही महिलाएं : केंद्रीय मंत्री

सावधान! टूथपेस्ट में मिले कैमिकल से हो सकता है कोलन कैंसर का खतरा

टूथपेस्ट और हाथ धोने के साबुन सहित दूसरे उपभोक्ता उत्पादों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और ट्राइक्लोसन के इस्तेमाल से कोलन में सूजन और कैंसर पैदा हो सकता है।

टूथपेस्ट और हाथ धोने के साबुन सहित दूसरे उपभोक्ता उत्पादों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और ट्राइक्लोसन के इस्तेमाल से कोलन में सूजन और कैंसर पैदा हो सकता है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सावधान! टूथपेस्ट में मिले कैमिकल से हो सकता है कोलन कैंसर का खतरा

टूथपेस्ट से कोलन कैंसर का खतरा: शोध

टूथपेस्ट और हाथ धोने के साबुन सहित दूसरे उपभोक्ता उत्पादों में जीवाणुरोधी (एंटीबैक्टीरियल) व कवकरोधी (एंटीफंगल) ट्राइक्लोसन के इस्तेमाल से कोलन (बड़ी आंत) में सूजन और कैंसर पैदा हो सकता है। शोध के दौरान ट्राइक्लोसन का प्रयोग चूहों पर किया गया।

Advertisment

शोध के निष्कर्ष में कहा गया है कि थोड़े समय के लिए ट्राइक्लोसन की कम मात्रा से कोलन से जुड़ी सूजन शुरू हुई और कोलाइटिस से जुड़ी बीमारी बढ़ने लगी और कोलन से जुड़ा हुआ कैंसर चूहों में देखा गया।

शोध के निष्कर्ष का प्रकाशन पत्रिका 'साइंस ट्रांस्लेशनल मेडिसीन' में किया गया है।

और पढ़ें: खाने-एक्सरसाइज से ही नहीं, ये काम करके भी रह सकते हैं फिट

अमेरिका के मैसाचुएट्स-एमहेस्र्ट विश्वविद्यालय के गुओडोंग झांग ने कहा, 'इन परिणामों से पहली बार पता चला है कि ट्राइक्लोसन का आंत के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।'

पिछले शोध से पता चला था कि ट्राइक्लोसन की अधिक मात्रा का जहरीला प्रभाव पड़ता है, लेकिन स्वास्थ्य पर इसके कम मात्रा का प्रभाव अस्पष्ट था।

इस नए शोध के लिए टीम ने चूहों को ट्राइक्लोसन की विभिन्न मात्रा वाले आहार खिलाया।

इसके परिणामों से पता चलता है कि मानव के खून के नमूनों की मात्रा वाले ट्राइक्लोसन की मात्रा चूहों पर इस्तेमाल करने से नियंत्रित जानवरों (चूहों) की तुलना में कोलन की सूजन ज्यादा विकसित दिखाई देती है।

इसके बाद और ट्राइक्लोसन के इस्तेमाल से चूहों में कोलन संबंधी सूजन और गंभीर हो गई।

और पढ़ें: चीन को 15 लाख टन चीनी बेच सकता है भारत

Source : IANS

toothpaste cancer colon cancer Chemical
      
Advertisment