कोरोना बढ़ने से केंद्र सतर्क, इन आठ राज्यों को दिए खास निर्देश

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर राज्यों को कोरोना जांच बढ़ाने और अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीक

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर राज्यों को कोरोना जांच बढ़ाने और अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीक

author-image
Pradeep Singh
New Update
omicron

ओमिक्ॉन( Photo Credit : News Nation)

India Coronavirus Omicron Cases:देश में कोरोना का कहर शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटो में 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 4000 अधिक है. वहीं इस दौरान 268 लोगों की मौत दर्ज की गई है.बता दें कि देश में बुधवार को कोरोना के 9,195 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ़ने लगे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना विस्फोट हो गया. एक दिन में 2510 नए मामले आने से लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है.वहीं राजधानी दिल्ली में भी स्थिति गंभीर हो गई है. एक दिन में 923 मामले आने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है.यहां संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज किया गया. इन सब के बीच पंजाब राज्य में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है. वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 252 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि 238 मामलों के साथ राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात 97 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान (69), तेलंगाना (62), तमिलनाडु(45) में मामले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली-मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर? एक दिन में दोगुने हुए मामले

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर राज्यों को कोरोना जांच बढ़ाने और अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण की गति और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है.

मुंबई में आज से सात जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू

कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने कई राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है.खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में आज से सात जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया है.

सात राज्यों में नाइट-कर्फ्यू

कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश ने रात का कर्फ्यू लगा दिया है और कोविड प्रोटोकॉल के नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.
  
दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉम के हैं.बता दें कि ओमिक्रॉन के 263 मामलों के साथ दिल्ली पहले स्थान पर बना हुआ है.

ओमिक्रॉन के अधिक मामले वाले देश की उड़ानों पर लगे प्रतिबंध: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करना चाहिए जहां ओमिक्रॉन के मामले अधिक हैं. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड
  • सात राज्यों में नाइट-कर्फ्यू
  • मुंबई में आज से सात जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू
omicron Center alert as corona increases special instructions eight states
      
Advertisment