Advertisment

ब्रिटेन में पहली बार पुरूष ने दिया बच्चे को जन्म, फेसबुक पर मिला था स्पर्म डोनर

स्पर्म डोनर के जरिए प्रेग्नेंट हुए एक व्यक्ति ने बच्ची को जन्म दिया। 21 साल के हेडन क्रॉस ब्रिटेन के पहले गर्भधारण करने वाले पुरुष बन गए है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ब्रिटेन में पहली बार पुरूष ने दिया बच्चे को जन्म, फेसबुक पर मिला था स्पर्म डोनर

हेडन क्रॉस

Advertisment

स्पर्म डोनर के जरिए प्रेग्नेंट हुए एक व्यक्ति ने बच्ची को जन्म दिया। 21 साल के हेडन क्रॉस ब्रिटेन के पहले गर्भधारण करने वाले पुरुष बन गए है। क्रॉस इस साल की शुरूआत में चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने प्रेगनेंट होने की घोषणा की थी।

क्रॉस मे तकरीबन तीन साल पहले अपना लिंग परिवर्तन करा लिया था। इस बच्ची का नाम ट्रिनटी-लेई ऱखा गया है। हेडन क्रॉस ने द सन को बताया कि उनकी बेटी ट्रिनिटी-लेई बिल्कुल परी की तरह लगती है। कॉस ने ग्लॉस्टरशायर रॉयर हॉस्पिटल में ऑपरेशन की मदद से 16 जून को इस बच्ची को जन्म दिया।

4000 पाउंड के खर्चे वाली शुक्राणु फ्रीज कराने की प्रकिया से ब्रिटेन के सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस एनएचएस ने मना कर देने के कारण क्रॉस के लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस कारण भविष्य में शुक्राणु की मदद से वह बच्चा पैदा करने की संभावना रखते थे।

सुपरमार्केट में काम करने वाले क्रॉस की फेसबुक पर एक स्पर्म डोनर से मुलाकात हो गई, जिसके जरिए वह प्रेंग्नेट हुआ। क्रॉस जल्द ही अपने लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। क्रॉस ने 21 साल पहले बतौर पेज नाम की महिला के रुप में जन्म लिया था।

इसे भी पढ़ें: कोटा के बद्रीलाल को देख कर डॉक्टर्स हैरान, शरीर में धंसी थी 150 कीलें

Source : News Nation Bureau

hayden cross
Advertisment
Advertisment
Advertisment