ये लक्षण करते हैं Breast Cancer की तरफ इशारा, Ignore करना पड़ सकता है भारी

ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) ज्यादातर महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. इस कैंसर में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के टिश्यूज से बनती है.

author-image
nitu pandey
New Update
breast  cancer

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) ज्यादातर महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. इस कैंसर में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के टिश्यूज से बनती है. ब्रेस्ट के सेल्स से शुरू होकर कैंसर आसपास के टिश्यूज में फैल जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है. लेकिन बता दें कि महिलाओं के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में भी होता है. लेकिन ज्यादातर यह महिलाओं में ही होता है. ब्रेस्ट कैंसर हार्मोन्स की वजह से होता है. इसके साथ ही नवजात को जब महिलाएं दूध नहीं पिलाती हैं तो ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर के चांसेज होता है. आज के दौर में जिस तरह के लाइफस्टाइल हम जी रहे हैं, जो खा रहे हैं. उससे भी कैंसर हो जाता है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:चीन में अब तक 2788 लोगों की कोरोनावायरस से हुई मौत, अभी भी गिनती जारी

वैसे ब्रेस्ट कैंसर जब ज्यादा फैल जाए तब तो खतरनाक होता है. लेकिन अगर शुरुआती लक्षणों को पहचान लिया जाए तो इसका इलाज आसान है. चलिए बताते हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण.

  • ब्रेस्ट या निप्पल में दर्द.
  • ब्रेस्ट में सूजन, गिलटी का आना.
  • निप्पल से डिसचार्ज (ब्रेस्ट मिल्क नहीं).
  • निप्पल्स का अंदर की ओर धंसना.
  • ब्रेस्ट की स्किन या निप्पल लाल रंग का होना.
  • ब्रेस्ट में निप्पल के पास या कहीं भी लंप होना.
  • अंडर आर्म के पास लंप का होना.
  • ब्रेस्ट साइज का बड़ा होना या फिर साइज का बदलना.
  • निप्लस से खून का आना.
  • निप्पल्स की थिकनेस में बदलाव.
  • ब्रेस्ट के आसपास की हड्डियों में दर्द का होना.

अगर इसमें से कोई भी लक्षण आपको दिखाई दे तो अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें.

Source : News Nation Bureau

health news breast cancer Cancer symptoms
      
      
Advertisment