इस पानी को पीने के फायदे हजार, बिस्तर से खड़ा कर दे बीमार

नींबू में विटामिन C की अच्छी-खासी क्वांटिटी होने के चलते ये कोल्ड से तो निजात दिलाता ही है. साथ ही इसमें पोटेशियम की भी काफी अचछी-खासी क्वांटिटी होती है. जो कि ब्लड प्रेशर को ठीक रखने में मदद करती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Benefits of boiled lemon water

Benefits of boiled lemon water ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

वैसे तो अभी मीठी-मीठी सर्दियां आ गई है. लेकिन, फिर भी लोग नींबू पानी पीना नहीं छोड़ते क्योंकि कुछ भी कहो नींबू पानी के फायदे बड़े है. जैसे कि ये वजन तो कंट्रोल करता ही है. साथ ही पूरे दिन बॉडी को एनर्जी से भरपूर रखता है. ऐसे तो आप सोच रहे होंगे कि इसे पीने के ये फायदेतो हमें पता है. इसमें क्या नया बताया. तो, जरा ठहरिए जनाब. अभी तक आपने सिर्फ वेट कंट्रोल और एनर्जी को लेकर ही इसके फायदे सुने होंगे. अगर हम कहे कि इसे उबालकर पीने के कुछ अजब-गजब फायदे और भी है. तो, लगा ना शॉक. जी हां, उबालकर. क्योंकि उबालकर तो आप सिर्फ नॉर्मल वॉटर पीते है. लेमन वॉटर तो सब ऐसे ही पीना पसंद करते है. तो, चलिए आ जरा उबालकर पीने के फायदे सुन लीजिए. 

Advertisment

                                       publive-image

अब, आ गया मीठी सर्दी का मौसम. ऐसे में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. तो, इसके लिए इस उबले हुए नींबू पानी को पीने के फायदे बता देते है. जो ये है कि इस पानी को उबालने के बाद इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स सर्दी को दूर भगाते है. इसलिए, जब भी सर्दी-जुकाम हो बस इस पानी को पी लीजिए. 

                                        publive-image

वहीं इसके फायदों की लिस्ट में एक फायदा स्किन को भी होता है. नींबू में विटामिन C की भरपूर क्वांटिटी होने के कारण ये एक पॉवरफुल एंटी-ऑक्सिडेंट होता है. ये लेमन वॉटर स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाता है. साथ ही ये फेस पर आने वाली फाइन लाइन्स, एकने (acne) और एजिंग की प्रॉब्लम को भी कम करता है. इसलिए, इसे रोज पीने से स्किन फ्रेश और स्किनी दिखती है. 

                                        publive-image

नींबू में विटामिन C की अच्छी-खासी क्वांटिटी होने के चलते ये कोल्ड से तो निजात दिलाता ही है. साथ ही इसमें पोटेशियम की भी काफी अचछी-खासी क्वांटिटी होती है. जो कि ब्लड प्रेशर को ठीक रखने में मदद करती है. साथ ही इसे उबालकर पीने से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है. साथ ही ये नींबू पेक्टिन फाइबर से भरपूर होने के कारण भूख को कम कर देता है. जिससे तेजी से वेट लॉस होने लगता है. इसे पीने का एक फायदा ये भी है कि इसे पीने से बॉडी की कैलोरीज बर्न हो जाती है. साथ ही बॉडी को प्रोपर क्वांटिटी में न्यूट्रिएंट्स भी मिलते है. जिससे बॉडी का मेटाबोलिज्म ठीक हो जाता है. 

लेमन वॉटर को उबालकर पीने से कॉन्सटिपेशन की प्रॉब्लम दूर होती है. वो ऐेसे कि इसमें एसिड की अच्छी क्वांटिटी होती है. जो स्टमक प्रॉब्लम्स को दूर रखती है. जिसे पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक रहता है.

                                         publive-image 

चलिए साथ ही इसे बनाने का तरीका भी बता देते है. क्योंकि इसे बनाने के तरीके सबके अलग-अलग होते है. तो बनाने से पहले बता दें कि ये होता बहुत टेस्टी है. इसके लिए सबसे पहले एक लेमन को दो हिस्सों में काट लें. उसके बाद इसे धीरे-धीरे स्क्वीज कर लें. उस जूस को गर्म पानी में ऐड कर लें. पानी ठंडा होने से पहले-पहले पी लें. ये तो था एक तरीका. 

HIGHLIGHTS

  • नींबू में विटामिन C की भरपूर क्वांटिटी होने के कारण ये एक पॉवरफुल एंटी-ऑक्सिडेंट होता है.
  • लेमन वॉटर को उबालकर पीने से कॉन्सटिपेशन की प्रॉब्लम दूर होती है.
  • नींबू में विटामिन C की अच्छी-खासी क्वांटिटी होने की वजह से ये कोल्ड से निजात दिलाता है. 
Lemon Water hot lemon water Le Lemon benefits benefits of lemon water health benefits of lemon water benefits of drinking lemon water drinking lemon water lemon lemon water detox benefits of lemon water in the morning lemon water benefits warm lemon water
      
Advertisment