कोरोना पर बड़ी राहत, डेढ़ साल बाद 1 फीसदी से कम हुए एक्टिव केस

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी राहत मिली है. करीब डेढ़ साल के बाद कोरोना के एक्टिव केस एक फीसद से भी कम हो गए हैं. यह संख्या पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी राहत मिली है. करीब डेढ़ साल के बाद कोरोना के एक्टिव केस एक फीसद से भी कम हो गए हैं. यह संख्या पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,467 नए केस सामने आए हैं. एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से कम होकर 3,19,551 ही रह गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या बीते 156 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है. कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.68 फीसद हो गया है.

Advertisment

24 घंटे में आए 25 हजार केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 25 हजार नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 39,486 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3,17,20,112 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. अब तक देश में कुल 58.89 करोड़ टीके लग चुके हैं. इसके अलावा 50 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह भी 1.90 पर्सेंट हो गया है. पिछले दो महीनों से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः भारत में 1.6 करोड़ लोगों ने मिस की कोविड की दूसरी डोज, जिसमें से 1 करोड़ लोग बुजुर्ग

1.6 करोड़ लोगों की मिस हुई दूसरी डोज 
भारत में अब तक कम से कम 1.6 करोड़ लोगों ने कोविड वैक्सीन लेने के 16 हफ्तों बाद कोविड की दूसरी खुराक मिस कर दी है. उनमें से एक करोड़ से अधिक बुजुर्ग हैं, और बाकी अन्य कमजोर समूहों जैसे कि स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं. 1.6 करोड़ का आंकड़ा यह देखकर निकाला गया था कि 2 मई, यानी 16 सप्ताह पहले तक कितने लोगों ने अपना पहला शॉट प्राप्त किया था, और इसकी तुलना उन लोगों की कुल संख्या से की गई, जिन्होंने अब तक अपना दूसरा शॉट प्राप्त किया है. सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिले हैं. मालूम हो कि सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड के लिए 12-16 सप्ताह के अंतराल को मंजूरी दी थी, जोकि कुल टीकाकरणों के 85 प्रतिशत से अधिक है. वहीं कोवैक्सीन के लिए, यह बहुत कम 4-6 सप्ताह है.

HIGHLIGHTS

  • मार्च 2020 के बाद एक्टिव केसों में आई सबसे बड़ी गिरावट 
  • करीब 59 करोड़ लोगों को लगाई जा चुकी कोरोना वैक्सीन
  • अब तक 50 करोड़ से अधिक हुए कोरोना टेस्ट

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine corona-virus covid update
      
Advertisment