logo-image

कोरोना के मामलों में बड़ी राहत, 224 दिन बाद आए 14,313 नए केस

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी राहत मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए मामले सामने आए जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. कोरोना से रिकवरी रेट भी 98.04 फीसदी हो गया है, जो मार्च 2020 से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

Updated on: 12 Oct 2021, 10:04 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी राहत मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए मामले सामने आए जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. कोरोना से रिकवरी रेट भी 98.04 फीसदी हो गया है, जो मार्च 2020 से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. एक तरफ नए केस महज 14 हजार के पार हैं तो 26,579 लोग इसी दौरान रिकवर हुए हैं. इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए महज 2,14,900 ही रह गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.21 फीसदी ही है, जो बीते 43 दिनों से 3 फीसदी से कम पर बनी हुई है.

एक्टिव केस कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम अनुपात है. भारत में एक्टिव केस 2,14,900 रह गए हैं, जो 212 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. भारत में कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी रह गया है, जो 190 दिनों में सबसे कम रहा है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 1.21 फीसदी है, जो 43 दिनों में सबसे कम है.

कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में इस कमी की एक वजह वैक्सीनेशन को भी माना जा रहा है. देश में अब तक 95.89 कोरोना टीके लग चुके हैं. सरकार ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाया जाएगा. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि इस साल के आखिर तक कोरोना की गति काफी हद तक कम हो जाएगी. यही नहीं कोरोना केसों में कमी के चलते फेस्टिव सीजन से पहले इकॉनमी को भी राहत मिली है.