गोमूत्र में ऐसा क्या है जो दूध से ज्यादा बिक रहा है, जिसने लोगों को किया मालामाल
आईआईटी मद्रास एलुमनी मीट में बोले पीयूष गोयल, देश 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर
राज ठाकरे ने क्यों शिवसेना का किया था त्याग, क्या वो कारण खत्म हो गया : छगन भुजबल
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुहर्रम जुलूस की तैयारियां पूरी, शांति और भाईचारे की अपील
हिमाचल प्रदेश आपदा : अपने लोकसभा क्षेत्र से कंगना रनौत क्यों हैं नदारद? जेपी नड्डा ने दी सफाई
‘गुलाबी साड़ी’ फेम संजू बोले, 'मराठी म्यूजिक में हैं कई संभावनाएं'
IND vs ENG: 65 रनों पर खत्म हुई ऋषभ पंत की सुपर इंटरटेनिंग पारी, इस अंदाज में गंवाया विकेट
मद्रास हाई कोर्ट का फैसला, विदेशी आयुर्वेदिक दवाओं के आयात के लिए अनिवार्य होगा लाइसेंस
गोपाल खेमका हत्याकांड : बिहार के डीजीपी विनय कुमार बोले, दोषियों की गिरफ्तारी जल्द

Winter Season में बच्चे नहीं पड़ेंगे बीमार, जब करेंगे ये घरेलू उपचार

बदलते मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखना होता है वरना वो बहुत जल्दी बीमार हो जाते है. ऐसे में कुछ चीजों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है जिससे वो बीमार ना पड़े. तो, चलिए एक बार उस सूची पर नजर डाल लीजिए.

बदलते मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखना होता है वरना वो बहुत जल्दी बीमार हो जाते है. ऐसे में कुछ चीजों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है जिससे वो बीमार ना पड़े. तो, चलिए एक बार उस सूची पर नजर डाल लीजिए.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Safety of kids in winter season

Safety of kids in winter season ( Photo Credit : Unsplash)

बदलते मौसम में अक्सर सबसे ज्यादा डर बीमार होने का लगा रहता है. अब, बच्चे हो या बड़े एक बार सर्दी के मौसम में बीमार पड़े तो ठीक होने में बड़ी देर लगती है. भई अब बड़े लोग तो फिर भी कई तरह के जतन कर-करके ठीक हो सकते है. लेकिन, छोटे-छोटे बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि वो बोलकर नहीं बता सकते कि उन्हें क्या दिक्कत हो रही है. इसलिए पेरेंट्स को खुद ही ज्यादा गौर करने की जरूरत होती है. अब, ऐसे में सबसे पहले तो आपको बता दें कि 6 साल तक की उम्र वाले बच्चें इस मौसम को पहली बार फेस कर रहे होते हैं तो उनका ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. अक्सर पेरेंट्स ये सोचकर बच्चों को ज्यादा कपड़े पहना देते हैं कि बहुत ठंड हैं. कई पेरेंट्स कपड़ों की सिंगल लेयर पहना देते हैं. लेकिन, ये दोनों ही सिचुएशन्स गलत है. ये दोनों ही सिचुएशन बच्चे की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि बच्चे को इस मौसम में सुरक्षित कैसे रखा जा सकता है. 

Advertisment

                                            publive-image

सर्दियों में अक्सर ठंडी हवा, तापमान का चढ़ना और उतरना, दिन की तेज धूप और अचानक से होने वाली बारिश जैसी प्रॉब्लम्स बनी रहती हैं. सर्दियों में कभी भी मौसम एक जैसा नहीं रहता. ऐसे में आजकल न्यूट्रल फैमिली का चलन जिसके कारण घर पर कोई घरेलू नुस्खे बताने वाला नहीं होता. उस पर छोटे बच्चों की देखभाल को लेकर उनके मन में कई सवाल चल रहे होते हैं. जिनमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

                                           publive-image

अब आपको बता देते हैं कि इस मौसम में बच्चों को बहुत-सी प्रॉब्लम्स होती है. इस मौसम में केवल सर्दी-जुकाम नहीं होता. बल्कि बच्चों को और भी बहुत-सी दिक्कतें हो सकती है. जिनमें बुखार, उल्टी, स्किन इंफेक्शन, रैशेज, फुंसियां, पेट दर्द, ड्राय कफ, निमोनिया, वायरल इंफेक्शन जैसी चीजें शामिल है. कई केस में सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम के भी शिकार बच्चे हो जाते हैं. ये प्रॉब्लम बच्चों पर ज्यादा कपड़े लाद देने से हो सकती है. इसके अलावा बॉडी के टेम्परेचर का एकदम कम हो जाना यानी हाइपोथर्मिया की प्रॉब्लम भी हो सकती है. कई बार तेज धूप से भी बच्चे को प्रॉब्लम आ जाती है. ऐसे में सूरज से निकलने वाली तेज और हानिकारक किरणें भी बच्चे को नुकसान दे सकती है. इसके अलावा घर में गर्मी के लिए अपनाए गए आर्टिफिशियल रिसोर्सिज जैसे कि हीटर या सिगड़ी के इस्तेमाल से भी तकलीफ हो सकती है. 

                                           publive-image

कई बार हर तरह की सेफ्टी के बाद भी बच्चे बीमार हो जाते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि बच्चों को प्रोपर क्वांटिटी में लिक्विड देते रहें. इसके लिए डॉक्टर्स की एडवाइस भी ले सकते हैं. इस टाइम पर वैसे मां का दूध ज्यादा अच्छा बताया जाता है. अगर बच्चा 6 साल तक का ही है तो उसे दाल का पानी या मैश किए हुए फ्रूट्स भी दे सकते हैं. 

Winter Care Winter Skin Care Tips Baby Care Tips baby skin care winter care for babies baby care in winter winter care for baby
      
Advertisment