सर्दियों की कंपकपाती ठंड से खुद को है बचाना, इन चीजों को जल्दी शुरू कर दें खाना

सर्दियों के मौसम में गर्म खाना सबको पसंद होता है. लेकिन, उसमें भी कुछ ऐसे फूड आइटम्स है जिन्हें सिर्फ सर्दियों में ही खाना पसंद किया जाता है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
food items to eat in winter

food items to eat in winter( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. अब, इस मौसम में फूड तो गर्म ही खाना सबको पसंद होता है. लेकिन, इस मौसम में कुछ ऐसी स्पेशल फूड आइटम्स होती है. जो खास तौर से खाई जाती है. इस मौसम में लोग रजाई-कंबल में ही रहना पसंद करते है क्योंकि हवाएं ही इतनी ठंडी होती है कि क्या कहें. इस ठिठुरती ठंड में आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स बता देते हैं जो ना सिर्फ इस कपकपाती ठंड में खाने में अच्छे लगेंगे बल्कि गजब के फायदे भी देंगे. तो, उन फूड आइटम्स की लिस्ट बताना शुरू करते हैं.

Advertisment

                                         publive-image

मूंगफली

इसमें सबसे पहले नंबर पर मूंगफली आती है. मूंगफली गर्मियों में भी खाई जाती है. लेकिन, जो मजा इसका सर्दियों में खाने में है. वो कभी और नहीं है. सर्दियों में मूंगफली खाने में भी फायदा करती है. वो ऐसे कि इसमें फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और कैल्शियम जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है. जो कि काफी फायदा करती है. इसलिए, इसे खाना मतलब सर्दियों से खुद को बचाना होता है. 

                                         publive-image

अदरक 
वहीं दूसरे नंबर पर अदरक आती है. अदरक तो ऐसी चीज है जिसे सर्दियां शुरू होते ही खाना शुरू कर दिया जाता है. इसे खाने से बॉडी को बहुत फायदे मिलते है. इसकी तासीर गर्म होती है. जो बॉडी को गर्मी तो देती ही है. इसके साथ ही डाइजेशन में भी सुधार करती है. अदरक को ना सिर्फ ऐसे ही खाया जा सकता है बल्कि इसे अलग-अलग तरह से लिया जा सकता है. जैसे कि अदरक वाली चाय के रूप में, सब्जी में डालकर और वहीं शहद के साथ भी लिया जा सकता है. 

                                        publive-image

बादाम 
वहीं इस लिस्ट में ड्राई फ्रूट्स का राजा बादाम आता है. बादाम ना सिर्फ मेमोरी को तेज करता है. बल्कि, ठंड से भी बचाता है. बॉडी को गर्माहट देने के अलावा बादाम कॉन्स्टिपेशन की प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसलिए, सर्दियों में बादाम तो जरूर खाने चाहिए. 

                                        publive-image

हल्दी
वहीं सर्दी से बचाने में हल्दी भी बेहद फायदेमंद होती है. खाने में तो हल्दी का इस्तेमाल किया ही जाता है. लेकिन, वहीं इसका उपयोग कई और तरीकों से किया जा सकता है. जिसमें हल्दी की चाय, हल्दी का दूध शामिल है. ये बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. इसे सर्दियों में लेने से बॉडी को कई फायदे मिलते है. 

                                        publive-image

शहद 
सर्दियों में शहद खाने से बॉडी को गर्माहट के साथ-साथ कई और फायदे मिलते हैं. आपको अगर शहद पसंद है तो इसे यूं ही खा लीजिए. वरना अदरक, मिर्च पाउडर या गुनगुने पानी के साथ भी लिया जा सकता है.

winter food hacks adrak chai in winter winter food items winter food list winter food best winter food items
      
Advertisment