भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

पेट दर्द से लेकर सिर दर्द तक, खांसी को भी ऐसे दूर करता है अजवाइन

हर घर के किचन में अजवाइन जरूर पाई जाती है। यह बेहद गुणकारी होती है। इसे 100 तरह के अन्न पचाने की ताकत भी कहा गया है।

हर घर के किचन में अजवाइन जरूर पाई जाती है। यह बेहद गुणकारी होती है। इसे 100 तरह के अन्न पचाने की ताकत भी कहा गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पेट दर्द से लेकर सिर दर्द तक, खांसी को भी ऐसे दूर करता है अजवाइन

अजवाइन (फाइल फोटो)

हर घर के किचन में अजवाइन जरूर पाई जाती है। यह बेहद गुणकारी होती है। इसे 100 तरह के अन्न पचाने की ताकत भी कहा गया है। आइये जानते हैं कि इससे रोगों को कैसे दूर किया जा सकता है...

Advertisment

जोड़ों का दर्द

* अजवाइन की पोटली बनाकर सेंके।
* अरंडी के तेल के साथ अजवाइन पीसकर लगाएं।
*अजवाइन के तेल को गर्म करके मालिश करें।
* एक ग्राम पिसी दालचीनी में अजवाइन के तेल की 3 बूंद डालकर सुबह-शाम सेवन करें।

ये भी पढ़ें: मानसून में लेप्टोस्पायरोसिस ने दी दस्तक, चूहों से फैलती है ये बीमारी

खांसी को करें दूर

* 1 ग्राम काला नमक और 2 ग्राम अजवाइन गर्म पानी के साथ खा लें।
* एक चम्मच अजवाइन को अच्छी तरह चबाकर गर्म पानी पिएं।
* पान के पत्ते में आधा चम्मच अजवाइन लपेटकर चबाएं।

पेट के रोगों के लि‍ए फायदेमंद

* एक किलो अजवाइन में एक लीटर नींबू का रस और नमक मिलाकर कांच के बर्तन में धूप में रख दें।
* जब रस सूख जाए तो सुबह-शाम करीब एक ग्राम चूर्ण खाएं।

सि‍र और कान का दर्द करे दूर

* अजवाइन को गर्म कर कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर सूंघे।
* अजवाइन और अरंड की जड़ को पीसकर माथे पर लगाएं।
* 10 ग्राम अजवाइन को तिल के तेल में पकाकर हल्का गुनगुना होने पर 2-2 बूंद कान में डालने से दर्द दूर हो जाता है।

दांत का दर्द भी हो जाएगा ठीक

* 2 चम्मच अजवाइन को 4 चम्मच दही में पीसकर रात में सोते समय पूरे चेहरे पर मलकर लगाएं और सुबह गर्म पानी से साफ कर लें।
* दांत दर्द में अजवाइन का तेल लगाएं। एक घंटे बाद गर्म पानी में 1-1 चम्मच पिसी अजवाइन और नमक मिलाकर कुल्ला करें।

ये भी पढ़ें: 15 दिन के एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ, स्नान कर आ गया बुखार

Source : News Nation Bureau

health news Carom Seeds
      
Advertisment