दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह की शरण में जा सकते हैं. माना जा रहा है कि वे अगले सप्ताह केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में अतिरिक्त बेड के आग्रह को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान केजरीवाल अतिरिक्त बेड के साथ ही प्रदूषण नियंत्रित करने में दूसरे राज्यों का सहयोग सुनिश्चित करने समेत कई अन्य कदमों का आग्रह कर सकते हैं. केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार दिवाली के बाद भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी तथा मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतने जैसे कोविड-19 रोकथाम संबंधी एहतियाती कदम उठा सकती है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को 7802 नए मामले सामने आए, जबकि 6498 मरीज ठीक हो गए. पिछले 24 घंटे में 91 मरीजों की मौत हो चुकी है और एक दिन पहले 104 मरीजों की मौत हुई थी. दो दिन में 195 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी चिंताजनक रूप से 44 हजार से अधिक हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में अब तक कोरोना से 4,74,830 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 4,23,078 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 89.10% बताई जा रही है, जबकि मृतकों की संख्या 7423 हो गई है. मृत्यु दर 1.56% बताई जा रही है.
अभी दिल्ली में कुल 44,329 सक्रिय मरीज हैं और पहली बार यह संख्या इतनी पहुंची है. 8664 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं तो कोविड केयर सेंटर में 850 व कोविड हेल्थ सेंटर में 272 मरीज भर्ती हैं. होम आइसोलेशन में रहकर 26,741 मरीज इलाज करा रहे हैं.
दिल्ली में 53,78,827 सैंपल की जांच हुई है. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. अभी दिल्ली में 4184 कंटेनमेंट जोन हैं.
Source : News Nation Bureau