कोरोना केस में 2.4 फीसदी बढ़ोतरी, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में ज्यादा मौतें : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry ) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, वहीं 7 राज्यों में 50,000 से 1 लाख तक कोरोना के सक्रिय मामले हैं

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
corona virus

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

देशभर में व्याप्त कोविड-19 (COVID 19 ) की कहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पर जानकारी दी.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry ) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, वहीं 7 राज्यों में 50,000 से 1 लाख तक कोरोना के सक्रिय मामले हैं. देश के 17 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में लगभग 1.5 लाख सक्रिय मामले हैं.

Advertisment

महाराष्ट्र, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना की रफ़्तार में कुछ कमी के संकेत हैं. हालांकि ज़रा सी ढिलाई बड़ी मुसीबत बन सकती है. साथ ही 1 मई से आज तक में रिकवरी रेट में भी इजाफा है. कोरोना रिकवरी रेट 75 फ़ीसदी से बढ़कर अब 89 फ़ीसदी तक पहुंच चुकी है. पिछले 14 दिन में महाराष्ट्र के 11 जिलों में केस कम हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के साथ कुछ जिलों में कमी आई है.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 9 राज्यों में 18 +  वैक्सीनेशन अभियान अभियान सुचारू रूप से शुरू हो गया है और 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 6.71 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह में लगभग 1.49 लाख मामले सामने आए जो की चिंता का विषय है. चेन्नई में 38,000 मामले सामने आए. कुछ जिलों जैसे कोझीकोड, एर्नाकुलम, गुरुग्राम में COVID के ज्यादे मामले आए हैं. 

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना केस में प्रतिदिन 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखि जा रही है. महाराष्ट्र समेत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में अधिक मौतें हुई है. 

Source : News Nation Bureau

covid19 Union Health Ministry Jt. Secretary Luv Agrawal Health Ministry Press Conference
      
Advertisment