Advertisment

Warm Water Benefits: सर्दियों में सिर दर्द हो रहा हो तेज या कम लग रही हो भूख, सबका इलाज है इस पानी की घूंट

बॉडी के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है. लेकिन, सर्दियों में ठंडा नहीं गुनगुना (Warm Water) पीजिए. इसके दो फायदे है. पहला तो सर्दियों में ये ठंडा-ठंडा पानी दांतों में नहीं लगेगा और दूसरा इसके कमाल के हेल्थ (Warm Water Health Benefits) बेनिफिट्स भी है.

author-image
Megha Jain
New Update
Warm Water Health Benefits

Warm Water Health Benefits( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

बॉडी के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है. लेकिन, सर्दी के इस मौसम में एक तो लोगों को ज्यादा प्यास नहीं लगती और दूसरा कई लोग पानी इस वजह से नहीं पीते कि वो सर्दियों में और बर्फ जैसा लगने लगता है. लेकिन भई अब पीना तो पड़ेगा. लेकिन, ठंडा नहीं गुनगुना (Warm Water) पीजिए. इसके भी दो फायदे है. पहला तो सर्दियों में ये ठंडा-ठंडा पानी पीने की टेंशन खत्म और दूसरा इसके कमाल के हेल्थ (Warm Water Health Benefits) बेनिफिट्स. जी हां, अगर आपने सुबह-सुबह खाली पेट गर्म पानी पी लिया तो समझिए कई बीमारियों से छुटकारा पा लिया. क्योंकि ये हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे बॉडी से टॉक्सिक सब्सटांसिज को बाहर निकालने में मदद मिलती है. अब, सब कुछ शॉर्ट में क्यों बताना जरा डीटेल में जान लें इसके कमाल (Benefits Of Warm Water) के फायदे. 

                                                          publive-image

सिर दर्द में आराम 
सबसे पहले तो सर्दियों आते ही कई लोगों के सिर में दर्द शुरू हो जाता है. ऐसे में लोग बाहर की तरह-तरह की दवाईयां खा लेंगे. लेकिन, घरेलू नुस्खे नहीं अपनाएंगे. तो भई, जान लें कि इन दवाईयां के साइड-इफेक्ट्स देखने को जरूर मिल सकते है. लेकिन, इस गुनगुने पानी के कोई साइड-इफेक्ट नहीं होंगे. दरअसल, बॉडी में अगर सही क्वांटिटी में पानी न हो तो सिर दर्द (Drinking warm water for headache) शुरू हो जाता है. इसलिए भरपूर क्वांटिटी में पानी पिएं और रोज सुबह एक गिलास पानी के साथ ही दिन की शुरुआत करें.

                                                           publive-image

बल्ड सर्क्युलेशन में करे सुधार
गर्म पानी को रोजाना खाली पेट पीने से ब्लड सर्क्युलेशन में सुधार होता है गुनगुना पानी हमारी बॉडी (Warm Water for health) में जमने वाले फैट को निकाल देता है, जिससे आप स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं. वैसे भी इन दिनों कई लोगों का वर्क फ्रॉम होम चल रहा है जिसकी वजह से स्ट्रेस थोड़ा ज्यादा होता है. इसे दूर करना है तो रोजाना बस एक गिलास गुनगुना पानी पी लें. कमाल की बात ये है कि इसी पानी से कार्डियो वैस्कुलर बीमारियों के रिस्क को भी कम किया जा सकता है. 

                                                           publive-image

भूख बढ़ती है 
कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खाली पेट गर्म पानी पीने से भूख भी बढ़ती है. इससे सुबह का नाश्ता करने में आपको परेशानी नहीं होती और भरपूर नाश्ता करने की वजह से बॉडी में दिनभर एनर्जी बनी रहती है. थकान भी नहीं होती. 

                                                           publive-image

एसिडिटी
सर्दियों में लोगों को गर्मा-गर्म खाना इतना पसंद होता है कि जोश-जोश में डबल खा लेते है. जिससे एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाती है. अब, इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बस, रोजाना गर्म पानी पीएं. दरअसल एसिडिटी पेट खराब होने के कारण होती है. अगर आप रोज सुबह 1 गिलास गर्म पानी पीते हैं तो एसिडिटी की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं. 

                                                          publive-image

स्किन ग्लो करती है 
ये तो दादी-नानी के मुंह से बहुत बार सुना होगा कि पानी पीने से स्किन ग्लो करती है. ये सच भी है. बॉडी में बहुत ज्यादा क्वांटिटी में टॉक्सिक सब्सटांजिस होते हैं, इससे स्किन पर दाग धब्बे हो जाते हैं. स्किन मुरझा जाती है और चमक चली जाती है. पानी तो स्किन में निखार लाने में मददगार होती ही है. रोज सुबह उठकर एक गिलास पानी पीने से दाग-धब्बे से भी मुक्ति मिलती है. 

Garam Pani Ke Fayde Garam Pani Warm Water Health Benefits Benefits Of warm Water Warm Water for health Drinking warm water for headache how to stop headache immediately Warm Water Every Morning warm water benefits hot water warm water for acidity
Advertisment
Advertisment
Advertisment