जब खाएंगे कद्दू के बीज, तभी ये बीमारियां जल्दी होंगी ठीक

सर्दियों में कोई ना कोई बीमारी लगी ही रहती है. इन्हें घरेलू नुस्खों से ही ठीक किया जा सकता है क्योंकि उसके साइड-इफेक्ट्स कम देखने को मिलते है. इसलिए, आज हम ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे कद्दू के बीज के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Benefits of eating Pumpkin seeds

Benefits of eating Pumpkin seeds ( Photo Credit : Unsplash)

ऐसे तो सर्दियां शुरू हो गई है तो कोई ना कोई बीमारी तो लगी रहती है. लेकिन, सबको ये नहीं पता होता कि इस टाइम पर क्या-क्या खाकर बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. तो, चलिए आपको एक घरेलू तरीका बताते है जिसका नाम कद्दू के बीज है. छोटे-छोटे दिखने वाले इन कद्दू के बीजों को पेपिटिस भी कहा जाता है. ये न्यूट्रिएंट्स का पॉवर हाउस होते है. इसे खाने के फायदे बड़े ही कमाल के होते है. कद्दू के बीजों में ना सिर्फ आयरन बल्कि कैल्शियम, फोलेट और बीटा-कैरोटीन जैसे कई न्यूट्रिएंट्स अच्छी क्वांटिटी में होते हैं. इसमें जरूरी फैटी एसिड का लेवल भी बहुत हाई होता है. जो ब्लड में हेल्दी बल्ड वैसल्स और कम अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल को बनाए रखने में मदद करता है. अब, आपको बताते हैं कि आखिर ये किन-किन बीमारियों से निजात दिला देता है और कैसे फायदा पहुंचाता है. 

Advertisment

                                            publive-image

हड्डियां मजबूत बनाता है
कद्दू के बीजों में अच्छी खासी क्वांटिटी में कैल्शियम होता है. जो हड्डियों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है और हड्डियों की बीमारी को बढ़ने से भी रोकता है. इसमें फॉस्फोरस और जिंक भी पाया जाता है. जिन्हें हड्डियों की बीमारी से लड़ने में फायदेमंद माना जाता है. 

                                            publive-image

नींद के लिए अच्छे होते है
अगर आपको नींद से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम है तो, आप कद्दू के बीजों को खा सकते है. इसे चाहें तो फ्रूट्स के साथ खा लें. इसे खाने से स्ट्रेस तो कम होता ही है लेकिन साथ में नींद भी अच्छी आती है. 

                                            publive-image

दिल की हेल्थ के लिए
कद्दू के बीज में हेल्दी फैट, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं. जो कि आपके हार्ट की हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं. इन छोटे बीजों में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड भी होते हैं. जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. बीजों में मौजूद मैग्नीशियम ब्लडप्रेशर के लेवल को कंट्रोल करके भी मदद कर सकते है.

                                            publive-image

बालों की ग्रोथ के लिए
कद्दू के बीजों में क्यूक्रबिटासिन होता है. ये एक अलग तरह का एमिनो एसिड है जो बालों की ग्रोथ करने में मदद करता है. ये विटामिन c से भी भरपूर होता है. जो कि बालों की ग्रोथ करने में बहुत ही इम्पोर्टेंट रोल निभाता है. आप चाहें तो कद्दू के बीज के तेल को स्कैल्प पर लगा सकते है या रिजल्ट जल्दी देखने के लिए कद्दू के बीज ऐसे भी खा सकते हैं. 

                                           publive-image

स्ट्रेस और टेंशन दूर करता है
कद्दू के बीजों में ट्रिप्टोफेन एमिनो एसिड पाया जाता है. जो टेंशन और स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं. एक्सपर्टस का मानना है कि ये बॉडी में ट्रिप्टोफेन की कमी से ही टेंशन, स्ट्रेस और दूसरी मूड से रिलेटिड प्रॉब्लम्स पैदा होती हैं.

pumpkin seeds benefits kaddu ke beej for strong bones Pumpkin Seeds kaddu ke beej ke benefits pumpkin seeds for strong bones kaddu beej for healthy heart benefits of pumpkin seeds pumpkin seeds for stress or tension release
      
Advertisment