महिलाओं के साज श्रृंगार उनकी खूबसूरती तो बढ़ाते हैं. लेकिन अगर आपको यह पता चल जाए कि उनके कुछ श्रृंगार की चीजों के वैज्ञानिक फायदें हैं. उन्हें में से एक है (Bindi) बिंदी, जिसे लगाने के बाद महिलाओं का मेकअप कंपिलट लगता है. जिसे लगाते ही वो और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगती हैं. चांद सी बिंदी लगाने के बाद चांद जैसे लगने वालों मुखड़े को कई बिमारियों से छूटकारा मिलता है. इसे सुनने के बाद आपको भी हैरानी होगी. महिलाओं के लिए सेहत के लिहाज से भी बिंदी बहुत (Bindi Benifits) जरूरी है. बिंदी को आयुर्वेद से लेकर एक्यूप्रेशर तक में तरजीह दी गई है और इसे महिलाओं की सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के उपचार में मददगार भी माना गया है.
मानसिक फायदे -
महिलाए बिंदी अगर अपने दोनों भौंहों के बीच में लगाती हैं तो इसके कई फायदे मिलते हैं. इसके साथ ही यह मध्य बिंदु है, जिसे आयुर्वेद में शरीर का सबसे महत्वपूर्ण चक्र - अजना चक्र कहा गया है. आयुर्वेद में इस चक्र पर हल्के दबाव से मानसिक शांति और घबराहट से छुटकारा मिलता है.
झुर्रियों से छुट्टी -
बिंदी चेहरे के मसल्स को स्ट्रॉन्ग करती है, जिससे खून का प्रवाह तेज हो जाता है और मसल्स को लचीला बनाती है. इसी कारण झुर्रियों का आना कम होता है.
सुनने की शक्ति को बढ़ाना -
माथें के बीच में लगे होने के कारण यहां की नसों को उत्तेजित करता है. जिसके कारण कान की भीतर की मसल्स को सुदृढ़ करके कान को स्वस्थ रखने के साथ-साथ सुनने की शक्ति को बढ़ा देता है.