Alert: कहीं आप तो नहीं खा रहे पॅालिस वाले फल और सब्जियां, होश उड़ा देगी ये रिपोर्ट

Health Alert: सड़क किनारे चमचमाती सब्जियां और फल सबको लुभाते हैं. क्योंकि इन्हें चमकीला इसलिए ही बनाया जाता है ताकि ग्राहक इनकी ओर आकर्षित हों.

author-image
Sunder Singh
New Update
Fruits and vegitables

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Health Alert: सड़क किनारे चमचमाती सब्जियां और फल सबको लुभाते हैं. क्योंकि इन्हें चमकीला इसलिए ही बनाया जाता है ताकि ग्राहक इनकी ओर आकर्षित हों. लेकिन क्या आपको पता हैं ये मनुष्य बॅाड़ी के लिए ये कितने खतरनाक है. एक्सपर्ट ने रिपोर्ट्स के माध्यम से इसका खुलासा किया है. जिसे जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. क्योंकि चमकीले फल व सब्जियां खाना धीमा जहर खाने से कम नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक चमकदार सब्जियों व फलों पर उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए पॅलिश की लेयर (layer of polish) चढाई जाती है. ताकि ग्राहकों को मूर्ख बनाकर ज्यादा पैसे वसूले जा सकें. 

Advertisment

यह भी पढे़ं: मालामाल कर देगा LIC का ये प्लान, अल्प निवेश में मिलेंगे 45 लाख रुपए

मनुष्य जीवन के लिए खतरा
चिकित्सकों के मुताबिक फलों व सब्जियों पर चढ़ी ये पॅालिस मनुष्य में जहां नपुंशकता (impotence)को बढ़ावा दे रहीं है. वहीं आधा दर्जन अन्य बीमारियां जैसे मधुमेह (diabetes)जैसी घातक बीमारियों को दावत दे रही हैं. वरिष्ठ विशेषज्ञ डॅा अनंत देव बताते हैं कि "फल, सब्जियां और चावलों पर चिकनाहट बढ़ाने के लिए पॉलिश चढ़ाई जाती है. यह पॉलिश पैंक्रियाज में बीटा सेल्स को नुकसान पहुंचाती है.  इससे बीटा सेल्स से निकलने वाला इंसुलिन धीरे-धीरे कम होता जाता है, जिससे धीरे-धीरे शरीर में डाइबिटीज पनपने लगती है". साथ ही ये पॅालिस मनु्ष्य को धीरे-धीरे नपुंशक भी बना रही है. इसलिए कोशिश  करनी चाहिए कि चमकदार दिखने वाले फल-सब्जियों को बिल्कुल न खाएं. सब्जियां देख-भाल कर ही खरीदें. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

टाइप टू का खतरा बढ़ जाता है 
एक रिपोर्ट के मुताबिक "सप्ताह में दो दिन भी पॉलिश वाले चावल या फल-सब्जियां खाने से टाइप टू डाइबिटीज का खतरा बढ़ जाता है" वेस्ट यूपी सहित दिल्ली में भी कई स्थानों पर सब्जियों व फलों को रंगने के ठिकाने बने हैं. जो पैसे लेकर फलों- सब्जियों व चावलों पर पॅालिस चढ़ाने का काम करते हैं. ताकि ग्राहकों से ज्यादा पैसा वसूला जा सके. दरअसल, ग्राहक देखने में भद्दे दिखने वाले फलों व सब्जियों को खरीदना नहीं चाहते. साथ ही पॅालिस चढ़े खाद्य पदार्थ उन्हें आकर्षित करते हैं. बस यही मोह आपको कई बीमारियों की और खींच रहा है.  

होता है फायदे का सौदा 
अट्टा मार्केट नौएडा में एक फल विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फलों या सब्जियों पर पॉलिश लगाना फायदे का सौदा होता है. पॉलिश लगे फलों को जहां एक ओर ग्राहक पसंद करता है, दूसरी ओर उसकी कीमत भी ज्यादा होती है. यही नहीं पॅालिस की एक और खासियत होती है कि ये फलों व सब्जियों को जल्दी सूखने भी नहीं देती. जिसकी वजह से ज्यादा दिन तक चल जाती है. इसलिए ज्यादातर दुकानदार अपने फायदे के लिए ये सब करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • बाजारों में पॅालिश लगे फल-सब्जियों की भरमार, ग्राहकों से भी वसूलते हैं ज्यादा दाम 
  • नपुंशकता के अलावा डाइबिटीज, मधुमेह सहित आधा दर्जन बीमारियों को दे रहे दावत 

Source : News Nation Bureau

polished vegetables injurious to health Shiny fruits and vegetables making impotent peeled fruit
      
Advertisment