logo-image

इटली से आई Air India flight में 125 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Updated on: 06 Jan 2022, 03:33 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे. अमृतसर में ही सभी कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. 

देश में ए​क दिन में कोरोना के 91 हजार नए केस आए

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 91 हजार नए मामले मिल चुके हैं, जबकि 325 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. वहीं, 19,206 मरीज रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले आए. साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है.

200 दिन बाद रिकॉर्ड मामले मिले

देश में लगभग 200 दिन बाद इतने नए केस मिले हैं. इससे पहले 10 जून को 92,291 नए मामले सामने आए थे. वहीं, मंगलवार को कोरोना के 58 हजार से अधिक मामले मिले थे.

ओमिक्रॉन के 2600 मामले मिले 

कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ओमिक्रॉन के केस अब 2,630 तक पहुंच गए हैं. साथ ही 995 मरीज रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ​अधिक केस हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 797 तो दिल्ली में इसके कुल मामले 465 हो चुके हैं.